Delhi Power Demand: राजधानी में प्रचंड गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग, इस वर्ष टूट सकता है पिछले साल का रिकॉर्ड

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से काफी गर्मी पड़ रही है. रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। कई इलाकों में हवा का तापमान 47 डिग्री से भी ज्यादा पहुंच जाता है. इससे बिजली की खपत पर भी असर पड़ा है, अधिकतम मांग 7000 मेगावाट से अधिक है और कई क्षेत्रों में […]

Advertisement
Delhi Power Demand: राजधानी में प्रचंड गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग, इस वर्ष टूट सकता है पिछले साल का रिकॉर्ड

Tuba Khan

  • May 20, 2024 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से काफी गर्मी पड़ रही है. रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। कई इलाकों में हवा का तापमान 47 डिग्री से भी ज्यादा पहुंच जाता है. इससे बिजली की खपत पर भी असर पड़ा है, अधिकतम मांग 7000 मेगावाट से अधिक है और कई क्षेत्रों में बिजली कटौती हुई है। शुक्रवार से बिजली की मांग 7,000 मेगावाट से अधिक रही है. शनिवार शाम को अधिकतम मांग 7164 मेगावाट थी. अधिकतम मांग के अलावा न्यूनतम मांग भी बढ़ जाती है।

एक दिन में 400 मेगावाट से अधिक की हुई बढ़ोतरी

आमतौर पर सुबह के समय बिजली की मांग कम होती है, लेकिन अधिक गर्मी के कारण सुबह के समय बिजली की मांग भी बढ़ रही है। न्यूनतम आवश्यकता भी लगभग पांच हजार मेगावाट तक पहुंच रही है। पिछले एक दिन में चार सौ मेगावाट से अधिक बिजली बढ़ी है. सोमवार सुबह 4867 मेगावाट रिकार्ड किया गया। बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि एयर कंडीशनर, चिलर, पंखे आदि के बढ़ते उपयोग के कारण मांग बढ़ रही है। बिजली की आपूर्ति मांग पर निर्भर है. ऊर्जा आपूर्तिकर्ताओं के दावों के विपरीत, अघोषित कटौती घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बढ़ती मांग के कारण है। ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने के कारण ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे बिजली गुल हो जाती है।

गाजियाबाद में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर हंगामा

इंदिरापुरम स्थित साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में रविवार रात बिजली गुल होने पर लोगों ने हंगामा किया। कुछ लोग रात में अपनी कारों में एयर कंडीशनिंग चालू करके बैठे रहे। सोसायटी में बिजली गुल होने के कारण लिफ्टों ने काम करना बंद कर दिया। लोग अपना घर छोड़कर कैंपस में आ गये. उन्होंने लाउंज के सामने हंगामा किया. ट्रांसफार्मर द्वारा लोड ले लेने से बार-बार बिजली बाधित होती रही। जनरेटर चालू होने में कुछ समय लग जाता था। इससे लोगों की नींद में खलल पड़ता है. लोग बार प्रबंधन को फोन कर बिजली कटौती की शिकायत करते रहे, लेकिन किसी को ठोस जवाब नहीं मिला।

जब पुलिस को हंगामे की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. देर रात तक सोसायटी में पुलिस तैनात थी। देर रात तकबिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रही.

यह भी पढ़ें –

Jr NTR: ‘देवरा’ का पहला गाना ‘फियर’ नहीं आ या फैंस को पसंद, दोबारा अपलोड करने को कहा

 

Advertisement