DELHI Pollution: बेहद खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली के इन 7 जगहों की आबोहवा

नई दिल्ली. DELHI Pollution. देश की राजधानी दिल्ली में हवा फिर खराब होने लगी है. कई इलाकों में AQI 300 के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली के सात इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इन साथ जगहों का वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार के दिन 300 के अंक से ऊपर रहा। […]

Advertisement
DELHI Pollution: बेहद खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली के इन 7 जगहों की आबोहवा

Aanchal Pandey

  • October 29, 2021 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. DELHI Pollution. देश की राजधानी दिल्ली में हवा फिर खराब होने लगी है. कई इलाकों में AQI 300 के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली के सात इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इन साथ जगहों का वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार के दिन 300 के अंक से ऊपर रहा। खबरों के मुताबिक दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी भी बढ़कर 19 फीसदी तक पहुंच गई है जबकि बुधवार को यह 16 फीसदी थी. लगातार बढ़ते पराली के धुएं की हिस्सेदारी दिल्ली के लिए चिंताजनक है.

बेहद खराब श्रेणी में इन जगहों की हवा

शादीपुर 344
दिलशाद गार्डन 346
एनएसआईटी द्वारका 312
नेहरू नगर 306
बवाना 301
मुंडका 302
आनंद विहार 327

इससे पहले राजधानी दिल्ली में बारिश के चलते कुछ दिन दिल्ली की हवा साफ हुई थी और दिल्ली का AQI 40 से 50 तक दर्ज किया गया था. बारिश के खत्म होते ही आस पास के शहरों में पराली के जलने से दिल्ली की हवा में काफी बदलाव देखा गया है. यह स्थिति तब हैं जब कुछ दिनों के बाद देशभर में दिवाली का त्यौहार है. दीवाली के बाद दिल्ली के कई शहरो में AQI 400+ जाने की उम्मीद है.

हवा में प्रदूषण मानकों से ढाई गुना ज्यादा

दिल्ली की हवा में वर्तमान में प्रदूषण का स्तर मानकों से ढाई गुना ज्यादा है। सीपीसीबी के मुताबिक गुरुवार शाम चार बजे हवा में प्रदूषक कण पीएम-10 की मात्रा 255 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर और पीएम-2.5 की मात्रा 177 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। आपको बता दें मानकों के मुताबिक हवा में पीएम-10 का स्तर 100 से नीचे और पीएम-2.5 का स्तर 60 से नीचे होना चाहिए।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें:

मानहानि मामले में पूर्व सीएजी विनोद राय ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम से मांगी माफी

50,000 Pension After Retirement by Saving Monthly : मासिक बचत करके रिटायरमेंट के बाद पा सकते हैं 50,000 पेंशन

 

Tags

Advertisement