Delhi Pollution: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली मे प्रदूषण को लेकर राजनीति तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला कर रही है। इसी बीच बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के कई हिस्सों में पोस्टर लगवाएं हैं, जिसमें उन्होंने केजरीवाल की तुलना जर्मनी के तानाशाह […]
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली मे प्रदूषण को लेकर राजनीति तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला कर रही है। इसी बीच बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के कई हिस्सों में पोस्टर लगवाएं हैं, जिसमें उन्होंने केजरीवाल की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की है।
बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने केजरीवाल के पोस्टर जनपथ, नॉर्थ एवेन्यू और शिवाजी स्टेडियम के पास लगवाएं हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है कि केजरीवाल हिटलर के बाद दुनिया के ऐसे दूसरे शासक हैं, जिन्होंने अपने शहर को गैंस चैंबर में तब्दील कर दिया है।
केजरीवाल की हिटलर से तुलना वाला पोस्टर लगावाने के बाद बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा है कि मैंने अरविंद केजरीवाल की तुलना हिटलर से इसलिए की क्योंकि दुनिया में ये दूसरा उदाहरण है जब किसी नेता ने अपने ही राज्य को गैस चैंबर में बदल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि दिल्ली गैस चैंबर में बदल गई है। दिल्ली की जनता प्रदूषण से मर रही है और अरविंद केजरीवाल राजनीतिक दौरे पर हैं।
उनकी तुलना हिटलर से इसलिए की क्योंकि दुनिया में ये दूसरा उदाहरण है जब किसी नेता ने अपने ही राज्य को गैस चैंबर में बदल दिया। SC ने भी कहा है कि दिल्ली गैस चैंबर में बदल गई है। दिल्ली की जनता प्रदूषण से मर रही है लेकिन अरविंद केजरीवाल राजनीतिक दौरे पर हैं: तजिंदर पाल सिंह बग्गा,BJP pic.twitter.com/VyJR32zDsO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2022
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब तजिंदर पॉल सिंह बग्गा ने पोस्टर के जरिए केजरीवाल सरकार पर वार किया है। वो इससे पहले केजरीवाल मसाज सेंटर के भी पोस्टर लगवा चुके हैं। गौरतलब है कि जेल में बंद आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को दिए जा रहे वीआईपी ट्रीटमेंट पर राज्य में खूब राजनीति हो रही है। ईडी का आरोप है कि सत्येंद्र जेल में हेड, फुट मसाज कराते हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव