नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। बता दें कि रविवार को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया। बता दें कि जहांगीरी पुरी में एक्यूआई 404, तो वहीं साउथ दिल्ली के नेहरू नगर में एक्यूआई 393 दर्ज किया गया है। बता दें […]
नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। बता दें कि रविवार को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया। बता दें कि जहांगीरी पुरी में एक्यूआई 404, तो वहीं साउथ दिल्ली के नेहरू नगर में एक्यूआई 393 दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली में प्रदूषण ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों की वजह से इसके और भी खराब होने की आशंका है।
फिलहाल दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता हुआ ही नजर आ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत गुणवत्ता सूचकांक 321 (बहुत खराब) रहा। वहीं शनिवार को यह 304 था। आने वाले दिनों में यह स्तर और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि शनिवार को पड़ोसी शहरों गाजियाबाद में एक्यूआई 291, गुरुग्राम में 252, फरीदाबाद में 272, नोएडा में 284 और ग्रेटर नोएडा में 346 दर्ज किया गया है।
बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच रहने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच में ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, वहीं 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच रहने पर इसे ‘गंभीर’ माना जाता है।