Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली प्रदूषण: यमुना एक्सप्रेस वे पर धुंध में दर्जनों कार की टक्कर का ये वीडियो आपको डरा देगा

दिल्ली प्रदूषण: यमुना एक्सप्रेस वे पर धुंध में दर्जनों कार की टक्कर का ये वीडियो आपको डरा देगा

आज आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर स्मॉग के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. स्मॉग के कारण विजुबिलिटी कम से से एक्सप्रेस वे पर कई कारें एक-दूसरे से टकराती चली गई.

Advertisement
  • November 8, 2017 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से छाये हुए स्मॉग का कहर बढ़ता जा रहा है. जहां एक ओर इसके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत, फेफड़ों में जलन की शिकायत हो रही है. वहीं आज आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर स्मॉग के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. स्मॉग के कारण विजुबिलिटी कम होने से एक्सप्रेस वे पर कई कारें एक-दूसरे से टकराती चली गई. बताया जा रहा है कि स्मॉग के कारण एक बाद एक 18 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती चली गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 125 बलदेव क्षेत्र में एक दर्जन के करीब वाहन कोहरे के चलते आपस मे भिड़ गए. कईं लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पहले दो वाहन टकराये, जिनके हटने की कार्रवाई शुरू होती उससे पहले ही सौ मीटर तक कई वाहन टकराते चले गए. 
 
एक्सप्रेस वे पर महावन थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 125 के पास दिल्ली से आगरा की तरफ ट्रक पलट गया. कोहरे के चलते उसमें बस, ट्रक, कार व अन्य दर्जनों वाहन टकराते गए. इससे कुछ लोग घायल भी हो गए. मौके पर पहुंचे एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने बताया कि अभी भिड़े वाहनों और घायलों की निश्चित संख्या की जानकारी नहीं है. दो लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. क्रेन मंगाकर ट्रक व क्षतिग्रस्त अन्य वाहन हटाये जा रहे हैं.
 
गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई. वहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. घायलों में एक विदेशी कपल भी शामिल है. विदेशी महिला के सिर पर चोटें आईं हैं. 

Tags

Advertisement