राजधानी दिल्ली में धुंध का कहर अभी भी बरकार है. जानलेवा स्मॉग की वजह से दोस्तों की कार दिल्ली के यमुना नदी में गिर गई जिसकी वजह से दो युवकों की मौत हो गई और तीन युवकों को बाहर निकालने में सफल हो गए.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में धुंध का कहर अभी भी बरकार है. जानलेवा स्मॉग की वजह से दोस्तों की कार दिल्ली के यमुना नदी में गिर गई जिसकी वजह से दो युवकों की मौत हो गई और तीन युवकों को बाहर निकालने में सफल हो गए. बता दें गुरुवार को दिल्ली सरकार ने धुंथ और वायु प्रदूषण के चलते 13 सितंबर से 5 दिनों तक वाहनों पर ऑड-ईवन का नियम लागू कर दिया है. इससे पहले एनजीटी ने दिल्ली सरकार को प्रदूषण को लेकर फटकार लगाई थी.
दिल्ली के मुताबिक गुरुवार को पांच दोस्त घूमने निकले थे. इन दोस्तों ने पार्टी का प्लान बनाया था. लेकिन धुंध के कारण उनकी कार यमुना नदी में गिर गई. इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई. ये पांचों बचपन के दोस्त थे. बता दें दिल्ली में प्रदूषण के आपातकाल की स्थिति से लड़ने के लिए उपराज्यपाल के निर्देषों के अनुसार किसी भी ट्रकों की आवाजाही बंद है. केवल दूध-फल-सब्जियों के वाहनों को ही दिल्ली में आने दिया जा रहा है. उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली यातायात पुलिस और नगर निगमों को गुरुवार रात 11 बजे से 12 नवंबर की रात 11 बजे तक भारी और मध्यम वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया था. दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस और पीसीआर वैन तैनात है. इसी के साथ कंस्ट्रक्शन के कामों पर भी रोक लगा रखी है.
Border entry points from where Heavy & Medium goods vehicles enter into Delhi, sealed by Delhi Police at 11 PM yesterday: Midnight visuals from Singhu Border pic.twitter.com/V0aiLGM65I
— ANI (@ANI) November 10, 2017
गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली सरकार ने 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू करने का ऐलान किया था. 5 दिनों के लिए लागू किए जाने वाले इस नियम में कई श्रेणियों में गाड़ियों पर छूट मिलेगी. इस योजना में VVIP की गाड़ियां, एंबुलेंस, स्कूली ड्रेस पहने बच्चों को ले जा रहे वाहन, दोपहिया वाहन, सीएनजी वाहन और अकेले कार चला रही महिलाएं शामिल हैं. इन सभी वाहनों को ऑड-ईवन के दायरे से बाहर रखा गया है.
पढ़ें-GST काउंसिल की बैठक आज, कैशलैस ट्रांजैक्शन करना हो सकता है सस्ता
पढ़ें-झारखंड की योग सिखाने वाली टीचर को जान से मारने की धमकी और जारी किया फतवा