नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बढ़ती सर्दी के बीच प्रदूषण का स्तर कम होता दिख रहा है। लेकिन अभी भी लोगों को खराब हवा से राहत नहीं मिली है।रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्सकी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों की हवा अब भी खराब है। अभी भी एक्यूआई ऊपर नीचे हो रहा है। बुधवार […]
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बढ़ती सर्दी के बीच प्रदूषण का स्तर कम होता दिख रहा है। लेकिन अभी भी लोगों को खराब हवा से राहत नहीं मिली है।रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्सकी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों की हवा अब भी खराब है। अभी भी एक्यूआई ऊपर नीचे हो रहा है। बुधवार को सोनिया विहार इलाके में 279 एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ है। जो सबसे अधिक है। वहीं दूसरी तरफ अलीपुर में 261, बवाना में 229, वजीरपुर में 221, आनंद विहार में 229, पंजाबी बाग में 198, द्वारका में 181, नोएडा में 163, गाजियाबाद में 176 एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ है।
मंगलवार को मौसम में बदलाव और हवा की गति बदलने से प्रदूषण खराब श्रेणी में दर्ज किया है। वहीं, पांच इलाकों में हवा बेहद खराब और एक में मध्यम श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 291 रिकॉर्ड किया गया, जो खराब श्रेणी में है। मंगलवार को सुबह से ही धुंध के साथ कोहरा देखने को मिला। हवा की गति कम होने से शुक्रवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका जताई गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को पांच इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। इनमें नेहरू नगर में सबसे ज्यादा सूचकांक रिकॉर्ड किया गया। यहां एक्यूआई 328 रहा। एनएसआईटी द्वारका में 314, मुंडका में 305, जहांगीरपुरी में 312 सूचकांक दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी माना जाता है। साथ ही, 24 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। इनमें पूसा में 280, मथुरा रोड में 285, लोधी रोड में 231, आईटीओ 293 व डीटीयू में 267 सूचकांक दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में 286, गुरुग्राम में 186, नोएडा में 206, गाजियाबाद में 204 व फरीदाबाद में 206 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें – http://Coronavirus JN.1: नौ दिन में दोगुने हुए कोरोना केस, सब वैरिएंट JN.1 के 19 नए मामले मिले