Delhi Pollution Air Quality Index Today: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 480 रिकॉर्ड किया गया है. AQI का इतना स्तर सेहत के लिए बेहद खराब है. EPCA की ओर से दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है. साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया है.
नई दिल्ली. Delhi Pollution Air Quality Index Today: दिल्ली एनसीआर इलाके में हवा में जहर घुलता ही जा रहा है. दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज शनिवार को भी सुबह 8 बजे तक 480 के खतरनाक स्तर पर बना हुआ है, जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि यहां पर इन्वायरमेंटल पॉल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी (EPCA) की ओर से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. साथ ही दिल्ली में किसी भी कंस्ट्रक्शन के काम पर भी 5 नवंबर तक बैन लगा दिया गया है.
दिवाली बीतने के इतने दिनों बाद भी दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीली बनी हुई है. दिल्ली की हवा में जहर काफी मात्रा में घुल गया है, जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद लोगों ने दिवाली पर खूब पटाखे फोड़े, जिसका खामियाजा अब खुद यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 470 पर दर्ज किया गया है, जो कि बेहद ही खतरनाक श्रेणी में आता है.
बता दें कि 0-50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है. वहीं 500 से ऊपर को बेहद गंभीर आपातकालीन’श्रेणी में रखा जाता है. दिल्ली के सभी 37 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन के मुताबिक दिल्ली की हवा की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Major pollutants PM 2.5 at 500 & PM 10 at 500 remain in 'severe' category in Lodhi Road area, according to Air Quality Index data. Yesterday, Environment Pollution (Prevention&Control) Authority declared public health emergency in Delhi due to rising air pollution levels. pic.twitter.com/K8ZWjRCHPi
— ANI (@ANI) November 2, 2019
राजधानी दिल्ली में स्मॉग की चादर ने पूरे आसमान को ढक लिया है. यहां पर हवा में AQI का स्तर गंभीर बना हुआ है.
Delhi: Thick smog continues to cover sky, air quality continues to remain in 'Severe' category; Visuals from Rajpath and Signature Bridge pic.twitter.com/m3qhE3MieV
— ANI (@ANI) November 2, 2019
गाजियाबाद के इंदरापुरम इलाके में लोग मास्क पहन कर बाहर निकल रहे हैं. शनिवार को यहां पर AQI का स्तर 449 है.
Ghaziabad: Locals exercise wearing masks in Indirapuram. A public health emergency has been declared in the Delhi-NCR region due to rising pollution. Air Quality Index (AQI) in Indirapuram is at 449, in 'severe' category'. pic.twitter.com/bu1iBSLbc4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 2, 2019
पटाखों के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में लगातार पराली जलाने से भी दिल्ली एनसीआर की हवा की ऐसी हालत हुई है. दोनों राज्यों में पराली जलाने पर बैन लगा हुआ है, लेकिन बैन की परवाह किए बगैर धड़ल्ले से पराली जल रही है. ईपीसीएओ द्वारा हेल्थ इमरजेंसी घोषित होने के बाद दिल्ली एनसीआर में वायु की बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.
Gurugram pollution…
केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा जहां पराली जलाई जा रही है वहां के शहर भी धुएं से भर गए है।
अगर @ArvindKejriwal की बात मानकर केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार ने सही वक्त पर पराली के लिए कोई ठोस कदम उठा लिया होता तो आज यह पोलूशन नहीं होता। pic.twitter.com/QTwo1hyrTL
— Shalu (@Shalupcrf) November 1, 2019
Stubble burning still going on in Haryana. Mr @mlkhattar, Visuals on highway this morning while we are traveling to Panipat. Join us live at @News18India 10am onwards. #Fight_Against_Pollution pic.twitter.com/BD1Wk7d1ro
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) November 2, 2019
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी की दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें पराली से फैले धुएं के बारे में उन्होंने जिक्र किया है.
दिल्ली टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी (DTU)से-
Pic 1&3: पराली का धुआँ आने से पहले
Pic 2&4: पराली का धुँआ आने के बाद pic.twitter.com/FoHnHfa2wJ— Manish Sisodia (@msisodia) November 2, 2019
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) की ओर ले धूल को प्रदूषण नियंत्रण के लिए गीता कॉलोनी के आसपास की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया है.
Delhi: East Delhi Municipal Corporation (EDMC) sprinkles water on roads in the area around Geeta Colony, to settle the dust as a pollution control measure. pic.twitter.com/f4LnoADV85
— ANI (@ANI) November 2, 2019
Thick smog continues to affect visibility in Delhi; visuals of Humayun’s Tomb. pic.twitter.com/GaFIb6tgba
— ANI (@ANI) November 2, 2019
नोएडा में आज AQI 451 दर्ज किया गया है.
Air Quality Index (AQI) at 451, in 'severe' category in Noida. pic.twitter.com/WL5UF4aIMw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 2, 2019
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि पराली जलाने के बाद धुएं के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ गया है, इसलिए सभी स्कूल 5 नवंबर तक बंद रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने लोगों को इस जहरीली हवा से बचाने के लिए 50 लाख मास्क बांटने का ऐलान किया है.
दिल्ली में पराली के बढ़ते धुएँ के चलते प्रदूषण का स्तर बहुत ज़्यादा बढ़ गया है. इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवम्बर तक बंद रहेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 1, 2019
दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोग पूरी तरह से EPCA, SC, NGT के साथ हैं। उनके साथ मिलकर अभी तक कई क़दम उठाए, और भी जितने क़दम उठाने की ज़रूरत पड़ेगी, हम वो सभी क़दम उठाएँगे। हम पूरी तरह से GRAP भी लागू करेंगे। आने वाले दिनों में GRAP के बारे में लोगों में अधिक जागरूकता भी करेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 1, 2019
शुक्रवार को लगातार चौथे दिन दिल्ली में AQI का स्तर 400 से ज्यादा दर्ज किया गया था. लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 500 और पीएम 10 500 स्तर पर था. गाजियाबाद में भी पीएम 2.5 487 और पीएम 10 467 पर दर्ज किया गया था.
Delhi Air Pollution Precautions: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां