October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi pollution: राजधानी के 28 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में, NCR में दिल्ली सबसे प्रदूषित
Delhi pollution: राजधानी के 28 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में, NCR में दिल्ली सबसे प्रदूषित

Delhi pollution: राजधानी के 28 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में, NCR में दिल्ली सबसे प्रदूषित

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : December 17, 2023, 7:41 am IST
  • Google News

नई दिल्लीः राजधानी में मौसम के बदलाव व अन्य स्थानीय कारणों की वजह से हवा में सुधार देखने को मिल रहा है। इससे शनिवार को चार इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। बता दें, लगातार तीसरे दिन भी एनसीआर में दिल्ली की हवा सर्वाधिक प्रदूषित रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 रिकॉर्ड किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी है। यह शुक्रवार के मुकाबले 31 सूचकांक ज्यादा है। सुबह से ही धुंध के साथ कोहरा देखने को मिला। सुबह हल्की धूप खिली। 28 इलाकों में हवा बेहद खराब व चार में खराब श्रेणी में रही। वहीं, ग्रेटर नोएडा में 350, नोएडा में 330, फरीदाबाद में 318, गाजियाबाद में 316 व गुरुग्राम में 284 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया जो बेहद खराब श्रेणी माना जाता है।

मौसम का हाल

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार, शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रही। रविवार को यानी की आज हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान जताया गया है। इस दौरान हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने के आसार है। सुबह के वक्त धुंध व कोहरा छाने की आशंका जताई गई थी। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। सोमवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलेगी। इस दौरान हवा की चाल 15 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है।

इन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, चार इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। इनमें वजीरपुर में सबसे ज्यादा एक्यूआई 421 दर्ज किया गया। जहांगीरपुरी में 419, शादीपुर में 415 व विवेक विहार में 401 एक्यूआई रहा। यह गंभीर श्रेणी है। साथ ही, 28 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। इनमें नेहरू नगर व आनंद विहार में 398, रोहिणी में 394, पंजाबी बाग में 393, बवाना में 390, अशोक विहार में 388 व बुराड़ी क्रॉसिंग में 381 सूचकांक दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी माना जाता है। आया नगर में 300, लोधी रोड़ में 287, दिलशाद गार्डन में 275 व डीटीयू में 247, एक्यूआई दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी है।

यह भी पढ़ें – http://Indian Navy: भारतीय नौसेना ने विफल की मालवाहक जहाज को हाईजैक करने की कोशिश, दुश्मन की चाल को किया नाकाम

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन