दिल्ली में पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा देखने को मिला, जहां किसी बड़े नेता के गुजरने के इंतजार में बंद की गई सड़क को एक एंबुलेंस के लिए भी नहीं खोला गया. वह एंबुलेंस एक घायल बच्चे को अस्पताल लेकर जा रही थी जिसके शरीर से लगातार खून बह रहा था. लेकिन पुलिसकर्मियों ने सड़क पर लगाए बैरिकेड नहीं हटाए. ऐसे में वहा मौजूद अन्य लोगों ने इस बात का काफी विरोध किया. इस मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
नई दिल्ली. दिल्ली से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां काफी समय तक एक एंबुलेंस जाम में इसलिए फंसी रही क्योंकि किसी वीआईपी के इंतजार में पुलिस ने सड़क को बंद कर रखा था. एंबुलेंस के अंदर एक घायल बच्चा मौजूद था जिसके शरीर से लगातार खून बह रहा था. हालांकि वहां मौजूद अन्य लोग बच्चे की मदद के लिए आगे आए और तैनात पुलिसकर्मियों से बैरिकेड हटाने के लिए कहा. लेकिन पुलिसकर्मी ने किसी की कुछ नहीं सुनी. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस ने वीआईपी का इंतजार करते हुए सड़क पर बैरिकेड लगाए हुए हैं. एंबुलेंस के अंदर एक घायल 6-7 वर्षीय बच्चा और 1-2 लोग मौजूद हैं. बच्चे से लगातार खून बह रहा है, ऐसे में लोग पुलिसकर्मियों से एंबुलेंस को जाने के लिए कह रहे हैं. लेकिन पुलिसकर्मी उनकी बात पर गौर तक नहीं दे रहे. इसी दौरान वहां मौजूद लोग गुस्से में कह भी रहे हैं कि पहले बच्चे की जान है या कोई बड़ा नेता. वहीं एंबुलेंस का ड्राइवर भी पुलिसकर्मियों से कह रहा है कि अगर बच्चे की जान चली गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.
https://www.facebook.com/manish.jain.50115/videos/10217023531518228/
इसी बीच भड़की भीड़ एक बार पुलिस का बैरिकेड हटा भी देती है लेकिन पुलिसकर्मी एंबुलेंस को तब भी नहीं जाने देते. बता दें कि इस शर्मनाक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं लग पाई है कि क्या पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस को जाने दिया और यह वीडियो कब बनाया गया. हालांकि वीडियो को देखकर एक बात तो कही जा सकती है कि हमारे देश में वीआईपी कल्चर के आगे किसी इंसान की जान की भी कोई कीमत नहीं है.
VIDEO: यूपी के औरेया में रागनी चलाकर जमकर नाचे पुलिसकर्मी, जांच के आदेश
लाइव शो के दौरान महिला पत्रकार पर बरसे अंडे, मुक्का पड़ने पर भी नहीं रोकी रिपोर्टिंग