नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर एक्शन मोड में दिखाई दी। पुलिस इतनी भारी संख्या में सड़कों पर थी मानों कोई बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली है। लेकिन आपको दिल्ली पुलिस की इस गतिविधि से घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल पुलिस ऐसा […]
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर एक्शन मोड में दिखाई दी। पुलिस इतनी भारी संख्या में सड़कों पर थी मानों कोई बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली है। लेकिन आपको दिल्ली पुलिस की इस गतिविधि से घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि पिछले तीन दिनों से ईमेल के जरिए बम अफवाहों को व्याप्त भय को दूर करने के लिए पुलिस मॉकड्रिल कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि सभी लोग ध्यान रखें, शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के अलग—अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल कर रही है। सभी से दरख्वास्त है कि वे पुलिस के इस मुहिम में उनका साथ दें। आप लोग पुलिस की इस मॉक ड्रिल की वजह से घबराएं नहीं।
Kind attention to all:
Today, Delhi Police is conducting mock drills at various locations.
All are requested to co-operate and not to panic.#DelhiPoliceUpdates— Delhi Police (@DelhiPolice) May 3, 2024
बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर के 60 से अधिक स्कूलों में बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी स्कूलों के परिसर को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में ले लिया।
यह भी पढ़े-
Adani enterprises को सेबी से मिले 2 कारण बताओ नोटिस, हिंडनबर्ग विवाद से जुड़ा है मामला