Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली पुलिस ने इजरायली एंबेसी की सुरक्षा समीक्षा की, धमाके की मिली थी जानकारी

दिल्ली पुलिस ने इजरायली एंबेसी की सुरक्षा समीक्षा की, धमाके की मिली थी जानकारी

नई दिल्ली: तेहरान में हमास नेता की हत्या के बाद खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास और चबाड हाउस की सुरक्षा की समीक्षा की है। 31 जुलाई को हमास नेता इस्माइल हानिया और उनके अंगरक्षक की तेहरान में हानिया के आवास पर हवाई हमले में मौत हो गई थी। […]

Advertisement
Delhi Police
  • August 3, 2024 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: तेहरान में हमास नेता की हत्या के बाद खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास और चबाड हाउस की सुरक्षा की समीक्षा की है। 31 जुलाई को हमास नेता इस्माइल हानिया और उनके अंगरक्षक की तेहरान में हानिया के आवास पर हवाई हमले में मौत हो गई थी।

बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की

सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में दो इजरायली दूतावास के इमारतों के आसपास व्यापक सुरक्षा जाल की योजना बनाने के लिए एक बैठक की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों इमारतों के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था पहले ही कर दी गई है। अधिकारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर और कर्मियों को तैनात किया जा सकता है।

एक्स पर विस्फोट की अफवाह

गुरुवार को दिल्ली पुलिस को एक्स पोस्ट में “विस्फोट” की अफवाह के बाद स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा। पुलिस ने जानकारी दी कि यह एक फर्जी अलर्ट था। बाद में पोस्ट को हटा भी दिया गया। पिछले तीन वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में इजरायली दूतावास के पास दो कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए हैं। दोनों हमलों में कोई घायल नहीं हुआ। पिछले वर्ष इजरायल और हमास के बीच युद्ध छिड़ जाने के बाद से इजरायली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

ये भी पढ़ेः-योगी से कोई नहीं बचा सकता, अयोध्या गैंगरेप आरोपी सपा नेता के लिए बाबा का एक्शन प्लान तैयार

Advertisement