नई दिल्ली: फिल्मकार व अभिनेता सतीश कौशिक की मौत अब नया मोड़ ले चुकी है. पुलिस अब उनकी मौत के बाद उठे सवालों को सुलझाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में रविवार की शाम को पुलिस विकास मालू के फार्महाउस पर पहुंची, जहां सतीश कौशिक ने आखिरी बार पार्टी की थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि पार्टी के दिन फार्महाउस पर मौजूद स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान गार्ड रूम में एंट्री रजिस्टर भी चेक किया गया.
बता दें, कुबेर गुटखा कंपनी के मालिक उद्योगपति विकास मालू पर पुलिस की शक की सुईं तब घूमी जब विकास की दूसरी पत्नी सान्वी ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में सतीश कौशिक की मौत के लिए विकास मालू पर शक किया गया था. उनकी पत्नी ने आशंका जताई थी कि विकास मालू ने ही सतीश कौशिक को 15 करोड़ की उधारी ना देने के लिए गलत दवाई देकर मौत के घाट उतारा है. इसी कड़ी में अब दिल्ली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. जहां सतीश कौशिक की मौत को लेकर कई और खुलासे इस चिट्ठी में किए गए हैं. अब दिल्ली पुलिस विकास मालू के फार्महाउस पहुँच गई है.
विकास मालू पर आरोप है कि उन्होंने पैसों के लिए सतीश कौशिक का मर्डर किया है. दरअसल विकास ने कारोबार के लिए सतीश से 15 करोड़ रुपए उधर लिए थे. इसी उधारी को वापस ना करना पड़े इसलिए उन्होंने अभिनेता को गलत दवाएं दे दीं. इस बात का शक उनकी दूसरी पत्नी सान्वी ने जताया है. बता दें, विकल मालू कुबेर ग्रुप के मालिक हैं और पेशे से नामी कारोबारी हैं.
उनके पिता मूलचंद मालू ने साल 1985 में कुबेर खैनी के साथ इस कंपनी की शुरुआत की थी. विकास मालू 1993 में इस ग्रुप के डायरेक्टर बने जिसका कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है. इस ग्रुप में तमाम तरह के पान मसाले, माउथफ्रेशनर, सुगंध (अगरबत्ती और धूप), खाद्य और अखाद्य तेल आदि उत्पाद बनाए जाते हैं. कुबेर ग्रुप के मालिक विकास बॉलीवुड में भी काफी प्रसिद्ध हैं. उनके सोशल मीडिया पर कई सितारों के साथ तस्वीरें और वीडियोज हैं.
बता दें, विकास की दूसरी पत्नी सान्वी ने इस बात का खुलासा किया है कि सतीश और विकास के बीच 15 करोड़ रुपए को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. इसी बात को लेकर महिला ने विकास पर शक जताया है. विकास और सतीश कौशिक के बीच इन रुपयों को लेकर झगड़ा भी हो चुका था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लायन दोनों ही खिलाड़ी…
पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर…
कोहली को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट जल्द…
प्रभास अभिनीत बहुप्रतीक्षित रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' को लेकर एक निराश करने वाली…
धक्का-मुक्की में घायल हुए फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को राम मनोहर लोहिया के…
नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाया…