September 19, 2024
  • होम
  • Swati Maliwal Case में जांच तेज, उनके घर पहुंची दिल्ली पुलिस

Swati Maliwal Case में जांच तेज, उनके घर पहुंची दिल्ली पुलिस

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 16, 2024, 2:38 pm IST

नई दिल्ली। Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद तथा दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार को उनके आवास पर पहुंची। इस टीम में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सीपी तथा एडिशनल डीसीपी नॉर्थ शामिल थे।

बिभव कुमार को महिला आयोग का नोटिस

स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को समन भेजा है। बता दें कि महिला आयोग ने विभव कुमार को शुक्रवार (17 मई, 2024) को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है।

चुप क्यों है स्वाति मालीवाल

इधर स्वाति मालीवाल ने इस घटना के बाद से अब तक चुप्पी साध रखी है। पत्रकार उनके घर पर पहुंचकर बात करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो खामोश है। घटना को लेकर उन्होंने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सीएम दफ्तर में उनके साथ हुई बदसूलकी के बाद वो थाने तो पहुंची लेकिन वहां किसी का फ़ोन आते ही वापस लौट गईं और कहा कि बाद में आकर लिखित आवेदन देंगी। आम आदमी पार्टी की तरफ से भी अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

विभव कुमार पर कब कार्रवाई करेगी AAP

आम आदमी पार्टी विभव कुमार पर कार्रवाई करेगी या नहीं, इसके बारे में भी तस्वीरें साफ़ नहीं है क्योंकि घटना के इतने घंटे बीत जाने के बाद भी सीएम केजरीवाल खामोश है। संजय सिंह ने सख्त कार्रवाई का वादा तो कर दिया है लेकिन बताया जा रहा है कि इससे स्वाति मालीवाल संतुष्ट नहीं है। स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को लेकर न सिर्फ बीजेपी बल्कि इंडिया अलायंस में शामिल कांग्रेस भी सवाल खड़े कर रही। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने बुधवार को कहा कि स्वाति मालीवाल को इस मामले में सामने आकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

यह भी पढ़ें-

Swati Maliwal: मालीवाल के साथ उस दिन क्या हुआ था, किसलिए गईं थी, जानिए पूरी कहानी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन