Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के थानों में पड़ी है 8 लाख लीटर से ज्यादा शराब, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर

दिल्ली के थानों में पड़ी है 8 लाख लीटर से ज्यादा शराब, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर

दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है कि मालखानों में 8 लाख लीटर से भी ज्यादा शराब इकट्ठा हो गई है. वहीं जब्त किए 40234 वाहन भी खड़े है तो बेवजह की जगह को घेरते हैं. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरी नीति तैयार कर ली है.

Advertisement
delhi police
  • October 11, 2018 12:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के थानों के मालखानों में 8 लाख लीटर से अधिक शराब पड़ी है. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. हलफनामे में पुलिस ने बताया है कि 31 जुलाई 2018 के आंकडों के मुताबिक थानों के बाहर 53043 वाहन रखे गए हैं और इनमें से 40243 वाहन जब्त किए गए हैं.

इनमे से ज्यादातर वाहन मालिकों ने बीमा ले लिया है और बीमा कंपनियां अपने खर्च बचाने के लिए इन पर दावा नहीं कर रही हैं .पुलिस ने कहा है कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए इन जब्त गाड़ियों के निपटारे के लिए उसने नीतियां तैयार की हैं. जस्टिस बी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ के सामने हलफनामा दाखिल कर पुलिस ने कहा है कि वह थानों में इस भीड़ को खत्म करने के लिए नीति बनाई है.

वहीं पुलिस ने शराब को लेकर कहा कि अवैध शराब थानों में काफी जगह घेरे हुए है. इन सभी को लेकर दिल्ली पुलिस ने नीति तैयार की है और सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. बता दें ये मामला कई बार सामने आया है जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने इस बार पूरी नीति तैयार की है. अक्सर थानों के भीतर गाड़ियों का अंबार दिखना आम बात है. इतना ही नहीं थानों में सालों से खड़ी जंग लगी गाड़ियां भी है जो फालतू की जगह घेरे हैं. 

दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल मामला: केंद्र सरकार ने SC में कहा-LG के पास सेवाओं को नियंत्रित करने की शक्ति है

Navratri 2018: नवरात्र में यात्रियों को व्रत का खाना मुहैया कराएगी भारतीय रेलवे, ट्रेन में मिलेगा फलहार

Tags

Advertisement