नई दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुई बदलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस बीच पुलिस मालीवाल को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पहुंची है. सीएम आवास पर पुलिस 13 मई वाली घटना रिक्रिएट करेगी. बता दें कि इससे पहले स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को तीस हजारी […]
नई दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुई बदलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस बीच पुलिस मालीवाल को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पहुंची है. सीएम आवास पर पुलिस 13 मई वाली घटना रिक्रिएट करेगी. बता दें कि इससे पहले स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में बयान दर्ज करावाया. गुरुवार को वो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सामने भी अपना बयान दर्ज करवा चुकी हैं. गुरुवार देर रात एम्स अस्पताल में उनका मेडिकल भी हो चुका है.
मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति से जुड़े कथित वीडियो के सामने आने के बाद अब आम आदमी पार्टी भी खुलकर मालीवाल के खिलाफ आ गई है. AAP के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- स्वाति मालीवाल का सच. वहीं, पार्टी के कई नेताओं ने भी अब स्वाति मालीवाल के विरोध में खुलकर पोस्ट करना शुरू कर दिया है.
दिल्ली की तीमारपुर विधानसभा सीट से AAP विधायक दिलीप पांडेय ने स्वाति के कथित वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, सच के दीये की हल्की सी रौशनी भी, स्वाति के झूठ और दम्भ के गहनतम अंधकार को मिटाने के लिए पर्याप्त है. दिलीप आगे लिखते हैं, पहले ये तय करो कि वफादार कौन है, फिर वक़्त तय करेगा कि ग़द्दार कौन है? अरविन्द केजरीवाल, ज़िन्दाबाद. लड़ेंगे, जीतेंगे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में 13 मई की घटना का कथित वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार अलग खड़े हुए दिख रहे हैं. इस दौरान सुरक्षाकर्मी स्वाति से बात कर रहे हैं और स्वाति मालीवाल कह रही हैं कि सबको सबक सिखाऊंगी. वो कह रही हैं कि नौकरी खा जाऊंगी. स्वाति मालीवाल विभव को अपशब्द भी बोलती हुई दिख रही हैं.