Delhi police नई दिल्ली, Delhi police सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म में यहां कब क्या जनता वायरल कर दे इसका कुछ कह नहीं सकते। ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज होने के बाद कश्मीर को लेकर हर छोटी बड़ी चीज को अलग अंदाज से देखा जा रहा है. इस बीच एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो […]
नई दिल्ली, Delhi police सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म में यहां कब क्या जनता वायरल कर दे इसका कुछ कह नहीं सकते। ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज होने के बाद कश्मीर को लेकर हर छोटी बड़ी चीज को अलग अंदाज से देखा जा रहा है. इस बीच एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के एक शख्स को होटल में कमरा नहीं दिया गया. इसके साथ ही वायरल वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि
दिल्ली पुलिस ने होटल वालों को जम्मू-कश्मीर आईडी वाले किसी भी शख्स को भी अनुमति नहीं देने का आदेश दिया है. सोशल मीडिया पर जब इस मामलें ने तूल पकड़ा तो दिल्ली पुलिस ने इस पर एक बयान जारी कर सच्चाई बताई और कहा कि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है.
A purported video is viral on social media wherein a person is being denied hotel reservation due to his J&K ID. The reason for cancellation is being given as direction from police.
It is clarified that no such direction has been given by Delhi Police.(1/3)@ANI @PTI_News— Delhi Police (@DelhiPolice) March 23, 2022
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बयान जारी करते हुए बताया कि उन्होंने दिल्ली के किसी होटल को जम्मू-कश्मीर के लोगों को एंट्री नहीं देने के लिए ऐसा कोई निर्देश दिया है. इस विषय में दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि-
‘कुछ नेटिज़न्स (इंटरनेट यूजर) वीडियो के जरिए जानबूझकर दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जो दंडात्मक कार्रवाई को आकर्षित कर सकता है.’ दिल्ली पुलिस की यह प्रतिक्रिया उस वायरल वीडियो के संबंध में हैं, जिसमें यह दावा किया गया है कि जम्मू कश्मीर के सैयद को दिल्ली के एक होटल में कमरे देने से वंचित कर दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के रहने वाले सैयद नामक शख्स ने दिल्ली में होटल का कमरा ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से बुक किया था. यह पूरी घटना 22 मार्च की है. वायरल वीडियो में रिसेप्शन पर मौजूद लड़की पहले तो सीधे तौर पर रूम देने से मना करती है, फिर उसे किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह कहती है- इस गेस्ट को क्या कहना है. वीडियो में लड़की फोन पर कहती हुई दिखती है, ‘पुलिस ने कहा है कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को कमरे नहीं दे सकते.’ इस पूरी घटना का वीडियो उस शख्स ने रिकॉर्ड किया, जिसे कमरा बुक होने के बावजूद चेक इन करने से मना कर दिया गया.
How can this be accepted as true? No such instruction was given by Delhi Police. Will Delhi Police interrogate this hotel manager?https://t.co/nO1fRhjhxp
— Mehfuj khan (@Mehfujkhan1981) March 23, 2022