Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीफ सेक्रेटरी पिटाई केस में केजरीवाल, सिसोदिया के अलावा 11 आप विधायक को चार्जशीट करेगी दिल्ली पुलिस !

चीफ सेक्रेटरी पिटाई केस में केजरीवाल, सिसोदिया के अलावा 11 आप विधायक को चार्जशीट करेगी दिल्ली पुलिस !

Anshu Prakash assault case: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की तैयारी कर रही है. चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के 11 अन्य विधायकों के भी नाम हैं. सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने के आरोप के तहत चार्जशीट दायर होगी.

Advertisement
Delhi Chief Secretary Anshu Prakash assault case chargesheet against Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Deputy Chief Minister Manish Sisodia
  • June 28, 2018 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस चार्जशीट दायर करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस जुलाई में चार्जशीट दायर करेगी. सीएम और डिप्टी सीएम पर आपराधिक साजिश रचने के आरोप के तहत चार्जशीट दायर होगी. यानी एक बार फिर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम और डिप्टी सीएम के खिलाफ कुल 7 धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की जाएगी. बताया जा रहा है कि चार्जशीट में सीएम, डिप्टी सीएम के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के 11 विधायकों के भी नाम हैं. फिलहाल पुलिस चार्जशीट तैयार कर रही है. घटना से जुड़े तमाम लोगों के बयानों और सबूतों के आधार पर चार्जशीट तैयार की जा रही है.

गौरतलब है कि बीती 19 फरवरी की रात दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को मीटिंग के लिए सीएम आवास पर बुलाया गया था. सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा वहां पहले से AAP के कई विधायक मौजूद थे. आरोप है कि मीटिंग के दौरान AAP विधायकों ने अंशु प्रकाश से बदसलूकी करते हुए मारपीट कर डाली. केजरीवाल ने अपने विधायकों को रोकने की जरा भी कोशिश नहीं की.

इस मामले में AAP के दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. पिछले माह दिल्ली पुलिस इस मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से पूछताछ भी कर चुकी है. इस घटना के बाद दिल्ली सरकार और आईएएस अधिकारियों के बीच एक लकीर खिंच गई. आईएएस अधिकारी मीटिंग के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिख चुके हैं.

दिल्लीः अरविंद केजरीवाल के सलाहकार का इस्तीफा, मुख्य सचिव से मारपीट मामले में हुई थी पूछताछ

Tags

Advertisement