नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराधिक शाखा ने नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चार में से तीन महिलाएं हैं. इन चारों पर आरोप है कि ये लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठते थे. पुलिस ने बताया कि यह लोग रोज 500 लोगों को रोज कॉल करते थे. नौकरी की का नाम सुनकर लोग इनके ऑफिस आते थे.यह लोग उनसे नौकरी का झांसा देकर पैसे ले लेते थे. पैसे लेने के बाद यह लोग अपना मोबाइल और ठिकाना बदल लेते थे. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक यह गिरोह 80 हजार लोगों को कॉल कर चुका है.
पुलिस ने कहा कि यह लोग अपने बनाए हुए ऑफिस से रोजाना 500 लोगों को कॉल करते थे. यह लोग लोगों को बड़ी-बड़ी कम्पनियों में नौकरी दिलाने का वादा करते थे. इन्होंने दिल्ली के नहरु नगर अपना एक बाकायदा डिजी रिक्रूटर नाम से ऑफिस खोला हुआ था. पुलिस ने बताया कि यह लोग यहीं से लोगों को कॉल करते थे और लोगों को अपने शिकार का निशाना बनाते थे.
दिल्ली पुलिस के अपराधिक शाखा के डीसीपी अन्यदेश राय ने बताया कि कुछ दिन पहले उनसे 29 लोगों ने शिकायत की और बताया कि उनको कुछ महीने पहले फोन आए, फोन करने वाले इस गिरोह ने कहा कि वह उन लोगों की नौकरी दिल्ली मेट्रो और अमेजन कंपनी में दिलवा देंगे. शिकायत करने वालों में कुछ लोग नेहरु पैलेस भी गए जहां डिजी रिक्रूटर नाम का एक ऑफिस मौजूद था.यह एक प्रकार की प्लेसमेंट कराने वाली एजेंसी थी जहां से ठग लोगों को कॉल करते थे. उन्होंने हमें बताया कि यहां पर नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे पैसे लिए गए.पैसे लेने के बाद आरोपी अपना दफ्तर बंद करके भाग गए.
दिल्ली के नेहरु पैलेस में यह प्लेसमेंट ऑफिस 2023 में खोला गया था और दो तीन महीने के बाद इस बंद कर दिया गया था. पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद चार आरोपियों को पकड़ा जिनके नाम योगिता,हेमलता निकिता और असद हैं. इन सबको दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों ने दिल्ली के कौशांबी इलाके में अपनी प्लेसमेंट एजेंसी खोली हुई थी.
पुलिस ने जब इनसे पूछताछ कि तो इन्होंने बताया कि ये लोग रोजाना 500 लोगों को कॉल करते थे. कॉल पर ही वह उनको नौकरी का झांसा देते थे. पुलिस ने बताया कि अब तक इन लोगों ने 80 हजारे से भी ज्यादा लोगों को कॉल किए हैं. इन आरोपियों ने ऑनलाइन जॉब पोर्टल से लोगों के नम्बर इकठ्ठा किए हैं. पुलिस इन मामले की जांच कर रही है.
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…