Arvind Kejriwal’s house ‘attacked by BJP goons नई दिल्ली, Arvind Kejriwal’s house ‘attacked by BJP goons दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर कल दोपहर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया था. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली […]
नई दिल्ली, Arvind Kejriwal’s house ‘attacked by BJP goons दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर कल दोपहर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया था. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग सीएम आवास पर हुई तोड़फोड़ में शामिल थे और CCTV में इनके चेहरों की रिकॉर्डिंग हुई है. तोड़फोड़ मामले में सभी गिरफ्तार लोग बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य हैं. दिल्ली पुलिस ने असामाजिक तत्वों की गिरफ़्तारी के लिए 6 टीमें बनाई थी और CCTV की मदद से सभी की धरपकड़ की गई है. फ़िलहाल अभी कुछ और लोगों का पकड़ा जाना बाकी है.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सियासी बवाल भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा की गई हालिया टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया था. यह प्रदर्शन बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में किया गया था. इसी के तहत कुछ कार्यकर्ता सीएम आवास के तरफ चले गए और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की.
इस घटना पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी को घेरा था. उन्होंने लिखा कि इस पूरी घटना के पीछे बीजेपी का हाथ है और उन्हीं के गुंडों ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में ये सब किया है. इसके साथ ही पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य नामित राघव चड्डा ने भी आरोप लगाया कि बीजेपी पंजाब में उनकी हार से नाराज है और अब घटिया राजनीति में आ गई है. राघव चड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि “माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है. पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े. पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए.”