दिल्ली पुलिस ने अर्श डल्ला-सुक्खा दुनेके गिरोह के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार, ISI से है कनेक्शन

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को कनाडा में स्थित अर्श डल्ला सुक्खा दुनेके गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। बता दें कि इनमें से एक पिछले साल मार्च में हुए ब्रिटिश कबड्डी टीम के कप्तान संदीप नांगल अंबियान की हत्या में शामिल था। दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि पंजाब के वांटेड अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की 20 सितंबर को कनाडा में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। वहां के अधिकारियों ने बताया था कि यह हत्या दो गुटों की आपसी रंजिश की वजह से हुई थी।

पाकिस्तान में बैठा है रिंदा

दिल्ली पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान हरजीत सिंह उर्फ हैरी और हैरी राजपुरा उर्फ बड़ा हैरी के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी और पंजाब पुलिस द्वारा वांछित यह दोनों सदस्य विदेश में रहने वाले गैंगस्टर सुक्खा दुनेके, अर्श डल्ला, लखबीर सिंह उर्फ लांडा और हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के सबसे भरोसेमंद आदमी थे। पुलिस ने बताया कि माना जाता है कि डल्ला और लांडा फिलहाल कनाडा में रह रहे हैं, वहीं रिंदा पाकिस्तान में छिपा बैठा है।

देश विरोधी गतिविधि

दिल्ली पुलिस ने बताया कि विदेश में रहने वाले इन गैंगस्टर ने एक आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट बनाया हुआ है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर देश में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं। विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि हरजीत सिंह उर्फ हैरी पिछले साल मार्च में पंजाब के जालंधर में एक टूर्नामेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर भाग लेने वाले ब्रिटिश कबड्डी टीम के कप्तान संदीप नांगल अंबियान की हत्या के मुख्य आरोपियों में शामिल था।

Tags

Arsh Dalla-Sukha Dunake gangCanadaCanada Arsh Dalla-Sukha Dunake Gang NewsDelhi NewsDelhi PoliceDelhi police arrested rsh Dalla-Sukha Dunake Gang membersISIpakistanPakistan ISI connectionPakistan ISI News
विज्ञापन