Kisan Andolan: किसानों के साथ नहीं बरती जाएगी किसी भी तरह की ढिलाई; सख्त कार्रवाई के मिले आदेश

नई दिल्ली: एक खुफिया एजेंसी के दिल्ली पुलिस किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस को किसानों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है. आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को बल प्रयोग की अनुमति दी गई. बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सोमवार दोपहर सिंघु बॉर्डर का दौरा […]

Advertisement
Kisan Andolan: किसानों के साथ नहीं बरती जाएगी किसी भी तरह की ढिलाई; सख्त कार्रवाई के मिले आदेश

Shiwani Mishra

  • February 13, 2024 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: एक खुफिया एजेंसी के दिल्ली पुलिस किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस को किसानों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है. आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को बल प्रयोग की अनुमति दी गई. बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सोमवार दोपहर सिंघु बॉर्डर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया. केंद्रीय गृह मंत्रालय खुद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखता है.

दिल्ली की सीमाओं पर दिल्ली पुलिस और अर्ध-बलों की 122 टीमें तैनात

Kisan Andolan : Farmers continue protest in shivering cold in Delhi says we  have come to ask for rights not begging - सड़कों पर जारी है संग्राम:  कंपकंपाती ठंड में डटे हैं

Kisan Andolan

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस इस बार कोई ढिलाई नहीं बरतेगी. दिल्ली की सीमाओं पर दिल्ली पुलिस और अर्ध-बलों की 122 टीमें तैनात की गई हैं। एक कंपनी में 70 से अधिक पुलिस अधिकारी हैं। इसके अलावा 85 लाख से ज्यादा पुलिस अधिकारी दिल्ली की सीमाओं पर तैनात हैं. दिल्ली पुलिस किसानों को रोकने के लिए सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर मॉक ड्रिल कर रही है. मॉक ड्रिल दर्शाते हैं कि किसानों को कैसे हतोत्साहित किया जाए, तो पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रात में बॉर्डर बंद कर दिया जाएगा. पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि अगर किसान कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

किसानों को किसी भी सूरत में दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाने वाला है. परिस्थितियों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर कम-से-कम बल का इस्तेमाल किया जाएगा, और सोमवार रात में ही सीमाओं को सील कर दिया जाने वाला है. -रविंद्र सिंह यादव, विशेष पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, जोन-दो

थानाध्यक्षों को थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मि

बता दें किकिसानों को नई दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए नई दिल्ली और उसे सटे जिला पुलिस की संयुक्त रूप से पुलिस पिकेट लगाई गईं. साथ ही चेकिंग मजबूती से हो सके और थानाध्यक्षों को थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को इलाके में गश्त करने के आदेश भी दिए हैं. दरअसल वाहनों को चेकिंग करने के बाद ही नई दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत दी गई है.

Report: अक्षय ऊर्जा के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए 2030 तक 12 ट्रिलियन डॉलर किए जाएंगे खर्च

Advertisement