दिल्ली: PM मोदी का रोड शो आज, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो होगा। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं। रोड शो की वजह से कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि रोड शो मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में […]

Advertisement
दिल्ली: PM मोदी का रोड शो आज, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद

Vaibhav Mishra

  • January 16, 2023 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो होगा। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं। रोड शो की वजह से कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि रोड शो मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

बता दें कि इस रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। रोड शो संसद मार्ग पर पटेल चौक गोल चक्कर से जय सिंह रोड जंक्शन तक जाएगा। यह दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

बंद रहेंगे ये रास्ते

दिल्ली पुलिस के यातायात परामर्श के मुताबिक रोड शो की वजह से आज अशोका रोड (विंडसर प्लेस, से जीपीओ, गोनों मार्ग), सांसद मार्ग, जय सिंह रोड, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन चौराहे से संसद मार्ग), इम्तियाज खान मार्ग, जंतर-मंतर रोड और बंगला साहिब लेन दोपहर ढाई बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।

ये रास्ते प्रभावित रहेंगे

यात्रा परामर्श में आगे कहा गया है कि रोड शो के दौरान बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, रायसीना रोड, पंचकुइयां रोड, जनपथ, रफी मार्ग, फिरोजशाह रोड, रानी झांसी रोड, डीजीबी रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा।

पुलिस ने ये अपील की है

बता दें कि दिल्ली यातायात पुलिस ने सड़कों पर जाम से बचने के लिए लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने और निजी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करने की अपील की है। परामर्श में आगे कहा गया है कि सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से बचें। अगर कोई असामान्य, अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement