नई दिल्ली। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। विपक्षी पार्टियां भी लगातार इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीनों सेनाओं के प्रमुख से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में अग्निपथ स्कीम पर चर्चा होगी. पीएम मोदी थल सेना अध्यक्ष, वायुसेना और नौसेना प्रमुख से मुलाकात कर इस योजना पर चर्चा करेंगे. बता दें कि देश के 13 राज्यों में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध किया जा रहा है.
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना को लेकर भारी विरोध के बीच रविवार को ही तीनों सेना प्रमुखों ने साफ कर दिया था कि ये स्कीम वापस नहीं होने वाली है. पहले सेना के अधिकारियों ने देश के युवाओं को इस योजना से जुडी जानकारियां दीं, फिर चेतावनी दी और उसके बाद इस योजना को वापस ना लेने का एलान कर दिया.
दरअसल पीएम मोदी आज अग्निपथ योजना से जुड़ी हर चीज की बारीकी की जानकारी लेने के लिए आज तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. सूचना के मुताबिक तीनों सेनाओं के प्रमुख पीएम मोदी सेअलग- अलग मुलाकात करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने भी इस मुद्दे पर कहा कि सुधार कुछ समय के लिए बुरे लग सकते हैं लेकिन इसी से नए लक्ष्य हासिल होंगे. उन्होंने कहा कि रिफॉर्म के जरिए ही हम नए लक्ष्य की ओर बढ़ सकते है. हमने डिफेंस और स्पेस सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है.
बता दें कि देशभर में अग्निपथ को लेकर चल रहे बवाल के बावेजूद थल सेना ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है. सेना ने भर्ती की नई योजना अग्निपथ (Agnipath Scheme) के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए सचना दी कि 6 अलग-अलग कैटेगरी में सेना में भर्ती होंगी. जिसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन टेक्निकल (10वीं पास), ट्रेड्समैन सामान्य (8वीं पास). साथ ही सेना ने साफ किया है कि अग्निवीर किसी तरह की पेंशन, ग्रेच्युटी या किसी अन्य तरह की सुविधा के हकदार नहीं होंगे.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…