नई दिल्ली. दिल्ली में सोमवार को लगभग 400 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) का कहना है कि राज्य कि सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार पेट्रोल और डीजल पर से वैट को कम नहीं कर रही जिससे हमें नुकसान भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा है कि चार महानगरों में से दिल्ली में तेल की कीमत सबसे कम है. मुंबई में सबसे ज्यादा कीमत पर तेल बेच रहे पेट्रोल पंप हड़ताल पर क्यों नहीं हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई में बीजेपी की सरकार है और दिल्ली में आज की हड़ताल के पीछे बीजेपी है. बीजेपी को दिल्ली के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए.
बता दें कि हर रोज बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों के मद्देनजर हाल ही में केंद्र और राज्यों की ओर से 2.5 – 2.5 रुपये की कटौती की गई थी. लेकिन दिल्ली में ये कटौती नहीं की गई. दरअसल ये वैट न घटाए जाने से राज्य में पेट्रोल की बिक्री में 20 फीसदी और डीजल में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
सभी राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर से वैट घटाए जाने के बाद पेट्रोल पंप मालिकों की अपील पर भी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वैट कम करने से साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद इसके विरोध में दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने घोषणा की कि इसके विरोध में शहर के सभी 400 पेट्रोल पंपों को एक दिन के लिए बंद रखा जाएगा. सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 5 बजे तक इन्हें बंद रखे जाने का एलान है.
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के कारण लोग दहशत में हैं। यह वायरस लोगों…
रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने…
अगर आपके फोन में स्टोरेज की समस्या है या हर बार कैब बुकिंग के लिए…
अमेरिका में जहां 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "गेम चेंजर" के प्रमोशन में व्यस्त…
जर्मनी में एक 53 साल के सर्जन को उसके ही 32 साल के मरीज से…