Delhi government will do genome sequencing नई दिल्ली. Delhi government will do genome sequencing दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 28 मामले सामने आए हैं. केजरीवाल सरकार ने बढ़ते ओमिक्रॉन के मामले पर एक नया आदेश जारी किया है. केजरीवाल […]
नई दिल्ली. Delhi government will do genome sequencing दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 28 मामले सामने आए हैं. केजरीवाल सरकार ने बढ़ते ओमिक्रॉन के मामले पर एक नया आदेश जारी किया है. केजरीवाल सरकार अब दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जीनोम सिक्वेंसिंग करेगी और सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सख्त निगरानी में रखेगी। इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार से कोरोना के नए वैरिएंट के लिए बूस्टर डोज़ की मांग की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और दिल्ली में लगभग सभी लोगों को कोरोना की पहली डोज़ लग चुकी है.
सीएम केजरीवाल ने बताया कि आज कैबिनेट में दिल्ली में टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाने के फैसले को मंजूरी मिल गई है. अगले साल से टीचर्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुफ्त राशन स्कीम को भी अगले साल मार्च (2022) तक बढ़ा दिया गया है.
राजधानी दिल्ली में लगातार ओमिक्रॉन के आंकड़े बढ़ रहे हैं. आज राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के 06 नए मामलें दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का अकड़ा 28 पहुंच गया हैं. इसमें राहत की खबर यह है कि 28 में से 12 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं, जबकि 16 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली में सुबह 2 ओमिक्रॉन के मरीज एलएनजेपी अस्पताल में मिले थे, तो वहीँ 4 मरीज दोपहर में मैक्स साकेत अस्पताल में ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए थे.