Delhi: अब CBI करेगी कोचिंग सेंटर हादसे की जांच, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे की जांच अब सीबीआई करेगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार-2 अगस्त को इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी. इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने सेंट्रल विजिलेंस कमेटी के अधिकारियों को जांच की निगरानी करने का निर्देश दिया है. इस दौरान अदालत ने कहा कि इस हादसे में सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की संभावना है, जिसके चलते हमने यह फैसला लिया है.

MCD ने की कार्रवाई

बता दें बेसमेंट हादसे पर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली यानी MCD ने एक्शन लेते हुए एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त और एक असिस्टेंट इंजीनियर को निलंबित कर दिया है. ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउ IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार को बारिश का पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. इस मामले में अब तक 7 लोग अरेस्ट हो चुके हैं. सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

बीजेपी ने बताया हत्या

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस घटना को आम आदमी पार्टी द्वारा की गई हत्या बताया है. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह आपराधिक लापरवाही है,सवाल यह है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कई मौतें हुई हैं. क्या दिल्ली के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है? अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रेस कॉन्फ्रेंस, विज्ञापन और आरोप-प्रत्यारोप है, इसके लिए आप जिम्मेदार है. आप की प्राथमिकता केजरीवाल को शराब घोटाले से बचाना है, लेकिन उन्हें दिल्ली के लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है.

यह भी पढ़ें-

जिस कोचिंग में 3 छात्रों की डूबने से हुई थी मौत, वहां पर आज फिर भरा पानी, डूब मरो सरकार!

Tags

Delhi Coaching Center IncidentDelhi High CourtDelhi Newsinkhabarइनखबरदिल्ली कोचिंग सेंटर हादसादिल्ली न्यूजदिल्ली हाईकोर्ट
विज्ञापन