Advertisement

Indian Railways: मां को बच्चे के साथ लेटने में अब ट्रेन में नहीं होगी कोई दिक्कत, रेलवे ने शुरू की ये सेवा

नई दिल्ली; भारतीय रेलवे ने पिछले दिनों मदर्स डे के मौके पर महिला यात्रियों के लिए एक अहम और अच्छी सुविधा देने की पहल की है. इस सुविधा के तहत जिन महिलाओं के छोटे बच्चे हैं, उनके लिए लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल ट्रेन में तीसरा एसी का पूरा कोच दिया […]

Advertisement
Indian Railways: मां को बच्चे के साथ लेटने में अब ट्रेन में नहीं होगी कोई दिक्कत, रेलवे ने शुरू की ये सेवा
  • May 11, 2022 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली; भारतीय रेलवे ने पिछले दिनों मदर्स डे के मौके पर महिला यात्रियों के लिए एक अहम और अच्छी सुविधा देने की पहल की है. इस सुविधा के तहत जिन महिलाओं के छोटे बच्चे हैं, उनके लिए लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल ट्रेन में तीसरा एसी का पूरा कोच दिया गया है. यह कोच उन महिलाओं के लिए दिया गया है जिनके छोटे-छोटे बच्चे साथ में होते है. इस कोच में महिला यात्रियों के नवजात बच्चों के लिए एक बेबी सीट को जोड़ा गया है. ताकि महिला यात्री इसकी मदद से अपने साथ अपने बच्चे को आसानी से ट्रेन की सीट पर सुला सकेंगी. बता दें कि यदि किसी महिला को रेल में बेबी सीट चाहिए तो रिजर्वेशन कराते समय उन्हें रिजर्वेशन फॉर्म पर इस सुविधा की आवश्यकता को मेंशन करना होगा एंव लिखना होगा कि मुझे यह सुविधा चाहिए।
तभी रेलवे ये सुविधा यात्रियों को मुहैया कराएगी। इसके बाद उपलब्धता के आधार पर यह सीट आपको मिल जाएगी.

अच्छा फीडबैक रहा तो परमानेंट हो जाएगी सुविधा

सुरेश कुमार सपरा (डीआरएम नॉर्थेन रेलवे, लखनऊ) के मुताबिक, अभी यह ट्रायल बेस पर किया गया है, जिसमे सिर्फ एक कोच में ही यह लगाया गया है. यदि इसका रिजल्ट अच्छा रहा या महिला यात्रियों को यह सुविधा आराम दायक लगी तो फीडबैक के बाद आगे की तैयारी की जाएगी. अधिकारी ने आगे बताया कि अभी सिर्फ एसी कोच में सुविधा दी गई है, जिसमें आगे अभी ट्रायल रन होने के बाद आगे के बारे में फैसला लिया जाएगा।

काम न आने पर साधारण सीट में तब्दील हो जाएगी बेबी सीट

अगर बेबी बर्थ के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होगी, तब इस सीट को आसानी से फोल्ड किया जा सकेगा और फिर वह सीट बाद में नॉर्मल सीट की तरह ही बन जाएगी. यदि दोबारा से किसी यात्री को बेबी बर्थ सीट की जरूरत होती है तो फिर से उसे यात्री नीचे से सीधा करके बहुत ही आसान तरीके से सीट का इस्तेमाल किया जा सकेगा. बेबी बर्थ पूरी तरह से सुरक्षित बनी रहे, इसके लिए रेलवे ने एक स्लाइडर लॉक की सुविधा दी है. लोगों को कैसे पता चलेगा कि किन सीटों पर ऐसी सुविधा है? रेलवे के अधिकारी ने बताया कि अभी सॉफ्टवेयर पर अपलोड नही है. इस सीट की सिर्फ टीटी को जानकारी है, जिसको बात करके शिफ्ट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement