Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi news: दिल्ली के वसंत विहार में लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप, तलाशी में मिला ये…

Delhi news: दिल्ली के वसंत विहार में लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप, तलाशी में मिला ये…

दिल्ली: दिल्ली के वसंत विहार की A ब्लॉक मार्केट में शनिवार को एक लावारिस बैग की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. बहरहाल, तलाशी के दौरान दिल्ली पुलिस को बैग के अंदर से कुछ भी संधिग्ध नहीं मिला है. दिल्ली […]

Advertisement
Delhi news: दिल्ली के वसंत विहार में लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप, तलाशी में मिला ये…
  • May 7, 2022 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली: दिल्ली के वसंत विहार की A ब्लॉक मार्केट में शनिवार को एक लावारिस बैग की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. बहरहाल, तलाशी के दौरान दिल्ली पुलिस को बैग के अंदर से कुछ भी संधिग्ध नहीं मिला है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि थाना वसंत विहार में एक PCR कॉल मिली थी जिसमें जानकारी मिली कि दुकान संख्या 5, ए-ब्लॉक मार्केट, वसंत विहार के सामने संदिग्ध हालत में दो लावारिस बैग पड़े हैं. साथ ही बताया गया कि इन बैग को एक अज्ञात विदेशी नागरिक छोड़ कर गया है, जो यहां दवा खरीदने आया था, जिसे ऐसा करते देखा गया था.

मामले की सूचना मिलते ही SHO से लेकर ACP व अन्य अधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी करते हुए आस-पास की दुकानों को खाली कराया। जिसके बाद लावारिस बैग के आसपास रेत के बैग रखे गए। बम निरोधक दस्ते की टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद बैग की जांच की गई, लेकिन बैग में कुछ संदिग्ध नहीं मिला। बता दें, दोनों ही बैग पुराने कपड़ों और निजी सामानों से भरे मिले। बैग के मालिक की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा आस पास के कर्मचारियों को क्षेत्र में सावधान रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement