नई दिल्ली: दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान’ आज से शुरू हुआ. वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को मीडिया से बातचीत को दौरान बताया कि ‘रेड लाइट आन, गाड़ी आफ’ अभियान की शुरुआत 26 अक्टूबर को आइटीओ चौराहे से की जाएगी. यह अभियान इस बार जनता की भागीदारी से चलाया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि यह अभियान 28 अक्टूबर को बाराखंभा रोड और 30 अक्टूबर को चंदगीराम अखाड़ा चौराहे पर चलाया जाएगा। वहीं 2 नवंबर को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। 3 नवंबर को दो हजार इको क्लब के जरिये स्कूलों में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस अभियान को हमने 2020 में शुरू किया था. केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत औद्योगिक अनुसंधान परिषद एवं केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के विज्ञानियों के द्वारा 2019 में एक अध्ययन किया गया था. इसके मुताबिक रेडलाइट पर गाड़ियों के इंजन बंद न होने के कारण 9 प्रतिशत अधिक प्रदूषण फैलता है. उन्होंने बताया कि जब हम सुबह गाड़ी लेकर घर से बाहर निकलते हैं तो शाम के समय तक 10 से 12 रेडलाइट से गुजरते हैं. इस दौरान चौराहों पर हम अपने गाड़ी का इंजन चालू रखते हैं।
इसका मतलब यह है कि 25 से 30 मिनट बेकार में ही ईंधन जलता है. रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान का उद्देश्य यही है कि इस आदत को बदला जाए। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस अभियान को जन अभियान बनाया जाएगा। इसमें पर्यावरण मित्र, इको क्लब और आरडब्ल्यूएस के साथ दिल्ली की आम जनता को जोड़ा जाएगा।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…