Delhi News: अरविंद केजरीवाल ने की AAP विधायकों संग बैठक, इस विषय पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में आप नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद सौरभ भारद्वाज ने आबकारी नीति मामले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री केजरीवाल को भेजे गए समन पर जावब दिया। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में भाजपा की सीएम केजरीवाल के खिलाफ चल रही साजिश पर बात हुई।

भाजपा डरती है केजरीवाल से- सौरभ

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जितने मुकदमे आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों पर हो रहे हैं और जिस तरह से सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी हो रही है, उससे यह बिल्कुल साफ है कि बीजेपी को उनसे डर लगता है। बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को अरविंद केजरीवाल से सत्ता का डर लगता है। वो किसी तरीके से दिल्ली की सत्ता से अरविंद केजरीवाल को हटाना चाहते हैं। वे समझ गए हैं कि अगर केजरीवाल को सत्ता से हटाना है तो ये चुनाव लड़कर नहीं, बल्कि षड्यंत्र करके हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Adani:अडानी – हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सभी पक्ष 7 नवंबर तक दलीलें दाखिल करें

सरकार केजरीवाल ही चलाएंगे

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि चाहे अरविंद केजरीवाल जेल ही क्यों न चले जाएं, या फिर ज्यूडिशियल कस्टडी में ही क्यों न हो, पर दिल्ली की सरकार वही चलाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमने गली-गली जाकर अरविंद केजरीवाल के लिए वोट मांगा है।

Tags

"arvind kejriwal latest news"Arvind Kejriwalarvind kejriwal edarvind kejriwal latest news todayarvind kejriwal latest press conferencearvind kejriwal latest speecharvind kejriwal newsbjp vs aapdelhi cm Arvind KejriwalDelhi Politics
विज्ञापन