Delhi News: सीवर ओवरफ्लो-गंदे पानी से परेशान दिल्ली, मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सीवर ओवरफ्लो, गंदे पानी और पाइपलाइन लीक होने से बुरी तरह परेशान है। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दी हैं। इस मामले का संज्ञान लेते हुए आतिशी ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को 48 घंटे के भीतर समस्या का समाधान करने को कहा है।

मुख्य सचिव को लिखीं चिट्टी

बता दें कि दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री, पीडब्लूडी और पर्यटन मंत्रालय का जिम्मेदारी संभाल रही आतिशी मार्लेना ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में सैकडों शिकायतें मिली है। समस्य़ा निवारण पोर्टल पर ही 10,000 से ज्यादा शिकायतें मिली है जिसे अभी तक नहीं सुलझाया गया है। अब 80 मामलों को मुख्य सचिव के पास भेज दिया गया है। साथ ही आदेश दिया गया है कि मामले को 48 घंटे के भीतर सुलझाएं।

पहले भी आए हैं ऐसे मामले

बता दें कि इससे पहले भी सुल्तानपुरा माजरा, पॉकेट ए मयूर विहार, अशोक विहार, चितला गेट और नेहरु हिल के पास सीवर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। उस वक्त मंत्री आतिशी ने कहा था कि अगर दिल्ली के निवासियों को संक्रमित पानी मिलता रहा तो, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को इस्तीफा दे देना चाहिए। आतिशी ने उस वक्त भी अपने पत्र में लिखा था कि बोर्ड की यह जिम्मेदारी है कि हर दिल्लीवासी को स्वच्छ और पर्याप्त पानी पहुंचाता रहे।

ये भी पढ़ेः

Tags

aatishi marlenachief secretryDelhi Newsdelhi water boardinkhabar
विज्ञापन