नई दिल्ली: DRI ( राजस्व खुफिया निदेशालय ) के अधिकारियों ने दिल्ली एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स पर एक एयर कार्गो खेप से बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया है. इस सोने की कीमत 32.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। DRI ( राजस्व खुफिया निदेशालय ) को तस्करी कर भेजी जा रही सोने की खेप पकड़ने […]
नई दिल्ली: DRI ( राजस्व खुफिया निदेशालय ) के अधिकारियों ने दिल्ली एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स पर एक एयर कार्गो खेप से बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया है. इस सोने की कीमत 32.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
DRI ( राजस्व खुफिया निदेशालय ) को तस्करी कर भेजी जा रही सोने की खेप पकड़ने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। DRI अधिकारियों ने दिल्ली एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स पर एक एयर कार्गो खेप से तकरीबन 61.5 किलोग्राम सोना बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, छिपाया गया यह सोना नल के आकार में था, जिसकी कीमत 32.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह खेप भारत में चीन से जापान एयरलाइंस के जरिए भेजी जा रही थी. DRI अधिकारी ने बताया कि, सोने की खेप जापान एयरलाइंस से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर पहुंची थी। गहरी तहकीकात के बाद भारी मात्रा में छिपा हुआ 24 कैरेट सोना बरामद किया गया।
जांच के बाद DRI के अधिकारयों ने खेप से 32.5 करोड़ रुपये की कीमत वाले 61.5 किलो सोना बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि बरामद सोना 99 प्रतिशत शुद्ध है। पकड़े गए सोने को जब्त कर लिया गया है।