नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली (Delhi) के एक रेस्तरां तब बवाल मच गया, जब यहां की लिफ्ट में 10 लोग फंस गए और उनकी जान पर बन आई. लिफ्ट में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) लगातार तीन घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाती रही, तब जाकर सभी को सुरक्षित लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका.
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि सोमवार की सुबह 2:57 बजे ही उन्हें कॉल मिली कि पूसा रोड, ओल्ड राजेंद्र नगर (Delhi) में इल्यूम द सोइर बार में 10 लोग लिफ्ट में फंस गए हैं. अतुल गर्ग ने बताया कि जानकारी मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को टीमों के साथ मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन को पूरा करने में लगभग तीन घंटे लगे. बता दें कि ऑपरेशन के दौरान लिफ्ट की छत को काट दिया गया, तब जाकर लिफ्ट में फंसे 10 लोगों की जान बच सकी.
अतुल गर्ग ने बताया कि ऑपरेशन सुबह 6.30 बजे समाप्त हुआ और घटना में कोई घायल नहीं हुआ. इसके साथ ही डीएफएस प्रमुख ने कहा कि घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उनका कहना है कि अब तक यह एक तकनीकी खामी लग रही है.
Also Read:
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…