नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस को शुक्रवार को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो फर्जी डॉक्टर बनकर लोगों का ऑपरेशन करते थे। साथ ही पुलिस ने चार ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इस गिरोह से जुड़े थे। आरोपियों की पहचान डॉक्टर निरज अग्रवाल, उनकी पत्नी पूजा और सार्जन डॉक्टर जसप्रीत सिंह के रुप में हुई है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ये लोग ग्रेटर कैलाश में अग्रवाल मेडिकल सेंटर के नाम से एक नर्सिंग होम चला रहे थे।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि इन डॉक्टर की साल 2016 से अब तक इस सरह की 6 शिकायतें मेडिकल काउंसिल को मिल चुकी है। पुलिस को क्लीनिक से 414 ब्लेंक प्रेस्क्रिप्शन भी मिली है जिनपर पहले से ही किसी डॉक्टर के हस्ताक्षर है। पुलिस ने नर्सिंग होम से कई एक्सपायर्ड सर्जिकल ब्लेड, बैन दवाइयां, 54 एटीएम कार्ड और दूसरे दस्तावेज जबत किए गए है।
मरीज असगर अली की मौत के बाद इस मामले की जांच मेडिकल काउंसिल कर रही थी। असगर अली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नर्सिंग होम के डायरेक्टर नीरज, उनकी पत्नी पुजा, सर्जन डॉक्टर जसप्रीत सिंह और एक्स लैब तकनीशियन महेंद्र को अरेस्ट कर लिया है।
अभी तक की पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इस मामले में सर्जन डॉक्टर जस्पीत सिंह ने भी फर्जी कागजात तैयार कराए थे और साठगांठ कर ऑपरेशन फर्जी डॉक्टर और एक्स लैब टेक्नीशियन महेंद्र ने ऑपरेशन कर दिया था। सर्जरी के दिन मरीज के परिवार को बताया गया था कि पूजा और एक्स लैब टेक्नीशियन भी डॉक्टर है। अब पुलिस को शक है कि इस नर्सिंग होम में इसी तरह ये लोग अवैध तरीके से कई मरीजों का ऑपरेशन कर चुके है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…