पहाड़ों की बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

राजधानी समय से पहले ही शीतलहर की चपेट में आ गई है. पिछले दस सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 24 नवंबर को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया

Advertisement
पहाड़ों की बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

Aanchal Pandey

  • November 25, 2017 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली एनसीआर समेत देश के उत्तरी भारत में ठंड़ का प्रकोप बढ़ गया है. जिसके कारण नवंबर में ठंड का 10 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के केलंग में तापमान माइनस 7.5 डिग्री, पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस, लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 13.3 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में माइनस 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं श्रीनगर में ठंड का दस साल का रिकॉर्ड टूट गया. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जो पिछली रात की तुलना में 0.8 डिग्री सेल्सियस कम था. उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में नवंबर में दर्ज किया गया यह राज्य का सबसे कम तापमान था.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम का सबसे ठंडा दिन है. उन्होंने बताया कि आज आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के समय हल्का कुहासा रहेगा.

वहीं अगर उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में शनिवार सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा.अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग के अधिकारी ने आशंका जता है कि अगले सप्ताह से कोहरे का असर और बढ़ेगा जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

वहीं अचानक तापमान में आई गिरावट से मौसमी बीमारियों ने भी दस्तक दी है और अधिकतर लोगों को जुकाम खांसी और बुखार की शिकायत महसूस हुई है. स्कूली बच्चों ने स्वेटर, ब्लेजर और टोपियां पहनना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब नवंबर महीने में पारा 9 डिग्री के नीचे पहुंचा हो.

हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी, देखें बर्फ की चादर से ढकी ये खूबसूरत तस्वीरें

https://youtu.be/vczyu-esVvA

Tags

Advertisement