Weather Update: 4 दिनों तक रहेगा कोहरे का प्रकोप, उत्तर भारत में ठंड नहीं होगी कम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और बिहार के अलावा कई राज्यों में ठंड का सितम जारी है। इन सभी राज्यों में ठंड के साथ कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। बुधवार को कोहरे का ऐसा आलम था कि कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य थी। जिस वजह से रेल और हवाई सेवाएं बाधित हुई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को रात और सुबह घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

अलर्ट जारी

वहीं उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते ठंड में और बढ़ोतरी होगी। उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सदर्न भाग में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि पूर्वांचल और पश्चिमांचल में बरसात नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में चार दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा।

कैैसा रहेगा मौसम?

इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का भी अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार दिल्ली में नए साल की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी और पश्चिमी विक्षोभ का असर भी दिख सकता है। बता दें कि आगामी 30 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

Tags

delhi mausam ka halDelhi Mausam ki Jankaridelhi mausam ki khabardelhi weather Fog Update newsDelhi Weather Update
विज्ञापन