नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और बिहार के अलावा कई राज्यों में ठंड का सितम जारी है। इन सभी राज्यों में ठंड के साथ कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। बुधवार को कोहरे का ऐसा आलम था कि कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य थी। जिस वजह से रेल और हवाई सेवाएं बाधित हुई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को रात और सुबह घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
वहीं उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते ठंड में और बढ़ोतरी होगी। उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सदर्न भाग में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि पूर्वांचल और पश्चिमांचल में बरसात नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में चार दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा।
इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का भी अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार दिल्ली में नए साल की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी और पश्चिमी विक्षोभ का असर भी दिख सकता है। बता दें कि आगामी 30 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही कनाडा, पनामा, ग्रीनलैंड व…
21 दिसंबर को उडुपी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक स्कूल बस…
बता दें कि अफगानिस्तान के जलालाबाद में स्थित वाणिज्य दूतावास को भारत ने साल 2020…
साल 2024 परीक्षा के लिए सही घड़ी नहीं रही। इस साल बहुत से मामले ऐसे…
पंजाब के बठिंडा में एक फैक्ट्री में अवैध रूप से गजक बनाने का काम चल…
भारत के पूर्व डिप्लोमैट राजीव डोगरा ने दावा किया कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली…