नई दिल्ली: दिल्ली समेत एनसीआर में लोगों को सोमवार को भीषण गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही गरज के साथ झमाझम बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। दिल्ली के आस-पास के इलाकों में काले घने बादल भी छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। तेज हवाओं के चलते हवाई अड्डे पर एयरलाइंस सेवा भी प्रभावित हुई हैं साथ ही एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। दिल्ली में कई इलाकों में तेज बारिश और हवा की वजह से पेड़ भी टूट गए हैं जिससे कई रोडे बंद हो गई हैं।
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी, तूफान, बिजली और बारिश के कारण होने वाले प्रभाव को देखते हुए कुछ सलाह दी हैं।
1- कमजोर कंस्ट्रक्शन को नुकसान पहुंच सकता है।
2- कच्चे मकानों, दीवारों और झोपड़ियों को नुकसान हो सकता है।
3- तेज हवाओं के चलते सड़कों पर यातायात बाधित भी हो सकता है।
4- सड़क पर विजिबिलिटी भी कम हो सकती है।
5- मौसम विभाग ने कहा कि वृक्षारोपण बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान होने की संभावना है।
बिगड़ते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए सलाह भी जारी की है जिसमें-
1- लोगों से घरों के अंदर रहने खिड़कियां और दरवाजे बंद करने और यदि संभव हो तो यात्रा से बचने के लिए कहा है।
2- यदि आप किसी कार्य से बाहर निकलते हैं तो सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें।
3- कंक्रीट के फर्श पर ना लेटे, ना ही कंक्रीट की दीवारों के सामने चुके हैं।
4- घर में इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें।
5- बिजली से संचालन होने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें।
6- आंधी तूफान और बारिश को देखते हुए जारी की गई किसी भी ट्रेफिक एडवाइजरी का उल्लंघन ना करें।
बता दें मौसम विभाग ने 24 मई यानी मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है ।इस वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भयंकर गर्मी से छुटकारा मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक यह पूरा हफ्ता गर्मी से राहत देने वाला रहेगा।
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…