Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi NCR Weather: साल का सबसे गर्म दिन रहा 20 मार्च, देखें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi NCR Weather: साल का सबसे गर्म दिन रहा 20 मार्च, देखें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

नई दिल्लीः गर्मी के लगातार बढ़ते एहसास के बीच दिल्ली में बुधवार का दिन इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री से अधिक रहा. सोमवार को होली पर गर्मी और बढ़ेगी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री, न्यूनतम करीब 16 डिग्री रहने का अनुमान है. दिन भर आसमान साफ ​​रहता है, लेकिन तेज […]

Advertisement
Delhi NCR Weather: साल का सबसे गर्म दिन रहा 20 मार्च, देखें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
  • March 21, 2024 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः गर्मी के लगातार बढ़ते एहसास के बीच दिल्ली में बुधवार का दिन इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री से अधिक रहा. सोमवार को होली पर गर्मी और बढ़ेगी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री, न्यूनतम करीब 16 डिग्री रहने का अनुमान है. दिन भर आसमान साफ ​​रहता है, लेकिन तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का एहसास होता है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान बढ़ने का अनुमान जताया है.

कितना रिकॉर्ड हुआ तापमान

बुधवार को राजधानी क्षेत्र में उच्चतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 13.7 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता 89 से 26% के बीच थी. पीतमपुरा दिल्ली का सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री रहा.

इतना रहेगा तापमान

गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 32 डिग्री, न्यूनतम 15 डिग्री रहने का अनुमान है. शुक्रवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं, सोमवार से न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के पार हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले छह दिनों तक दिल्ली में आसमान साफ ​​रहेगा। हवा की गति 8 से 12 किमी तक रहने की उम्मीद है।

बता दें उधर, दिल्ली में हवा की धीमी रफ्तार के चलते बुधवार को भी वायु प्रदूषण ”खराब” श्रेणी में रहा। राजधानी का AQI 229 रिकॉर्ड किया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली में प्रदूषण इसी श्रेणी में ही बना रहेगा। सोमवार से इसमें कमी आने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें –

Today’s Rashifal: वृषभ, कुंभ, और मेष राशि वालों को होगी सुख समृद्धि की प्राप्ति, देखें दैनिक राशिफल

Advertisement