Advertisement

Delhi-NCR Weather: उमस भरी गर्मी से दिल्ली-एनसीआर में आज राहत की उम्मीद, जानें अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को हल्की बारिश के उम्मीदें जताई थी। हालांकि, मौसम विभाग की संभावना के अनुसार बारिश नहीं हुई बल्कि उमस भरी गर्मी अपना प्रकोप जारी रखा था. राजधानी दिल्ली का शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा […]

Advertisement
Delhi-NCR Weather: उमस भरी गर्मी से दिल्ली-एनसीआर में आज राहत की उम्मीद, जानें अपडेट
  • July 16, 2022 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को हल्की बारिश के उम्मीदें जताई थी। हालांकि, मौसम विभाग की संभावना के अनुसार बारिश नहीं हुई बल्कि उमस भरी गर्मी अपना प्रकोप जारी रखा था. राजधानी दिल्ली का शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को गर्मी से राहत की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को यानी आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं हवा की गति मध्यम रहेगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान लगया है कि बुधवार और गुरुवार को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है.

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में शनिवार को कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है.
नोएडा में अधिकतम तापमान 40.4 और न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. वहीं, बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद हैं.
गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज या एक-दो बार बारिश होने के आसार हैं.

दरअसल, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.5 और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हवा में नमी का स्तर 54 से 68 प्रतिशत तक रहा.

दिल्ली-एनसीआर में ‘वायु प्रदूषण’ से राहत जारी

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 80 रिकॉर्ड हुआ है. वहीं नोएडा में 95 और गुरुग्राम में 85 दर्ज हुआ है. वहीं, एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

खराब फॉर्म के बावजूद रोहित के आगे निकले कोहली, 2020-2022 में बनाया सबसे ज्यादा रन

 विराट कोहली जल्द करेंगे वापसी, पूर्व दिग्गज ने बताया हिट होने का बेहतरीन तरीका

Advertisement