नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय ठंड का कहर जारी है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में कोल्ड डे को लेकर फिलहाल अलर्ट भी जारी है। हालांकि अब उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड को लेकर पूर्वानुमान लगाया है कि ठंड कब से कम होने वाली है। मौसम विभाग के […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय ठंड का कहर जारी है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में कोल्ड डे को लेकर फिलहाल अलर्ट भी जारी है। हालांकि अब उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड को लेकर पूर्वानुमान लगाया है कि ठंड कब से कम होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में कोल्ड डे और गंभीर कोल्ड डे के हालात कम होने वाली है। जबकि, दिल्ली में भी आज से कोल्ड डे से राहत मिल जाएगी। हालांकि अगले चार से पांच दिनों तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा।
अगर गुरुवार के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, तेलंगाना, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है। हरियाणा, पंजाब और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे से लेकर गंभीर कोल्ड-डे के हालात बन सकते हैं।
पिछले कुछ समय से दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में सुबह के समय घना कोहरा नहीं दिख रहा है। हालाँकि, छंटे हुए कोहरे ने वातावरण की निचली परतों को अस्पष्ट कर दिया है। इसने धूप को रोक दिया है तथा तापमान में वृद्धि को भी रोक दिया है। इसके अलावा कल बादल भी छाए हुए थे, जो की आज हट गए हैं। बता दें कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 12 से 13 जनवरी के बीच उत्तरी पहाड़ों के पास आ रहा है। इसके बाद 16 से 17 जनवरी को भी इसी तरीके की प्रणाली बनेगी।