Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर बारिश में आज भी भीगेगी, जानें- 23 जून तक कैसा रहेगा मौसम

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर बारिश में आज भी भीगेगी, जानें- 23 जून तक कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बीते गुरुवार की रात से बारिश हो रही है. जिसके कारण दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद से ही दिल्ली में गुरुवार से शनिवार तक रुक-रुककर कई बार बारिश हो चुकी है. ऐसे में तापमान सामान्य […]

Advertisement
  • June 19, 2022 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बीते गुरुवार की रात से बारिश हो रही है. जिसके कारण दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद से ही दिल्ली में गुरुवार से शनिवार तक रुक-रुककर कई बार बारिश हो चुकी है. ऐसे में तापमान सामान्य से कम दर्ज हो रहा है. इसके साथ ही शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया और सफदरजंग वेधशाला में सामान्य से 7 कम 32.7 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जोकि पीछले 5 सालों में सबसे कम है. इससे पहले 2017 में सबसे कम अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा था. इसकी वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है और गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटों में 13 मिमी बारिश हुई है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि 21 जून तक हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश के आसार के देखते हुए रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. दिल्ली में आसमान में 22 जून तक बादल दिख सकते हैं और गर्मी से राहत जारी रहेगी. राजधानी में 23 जून से मौसम साफ हो जाएगा और शुष्क पश्चिमी हवाएं चलने लगेगी. इस दौरान तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली में मानसून 27 जून या इससे एक-दो दिन पहले तक पहुंचने की उम्मीदें है.

दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 24.4 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हवा में नमी का स्तर 62 से 90 प्रतिशत तक रहा.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में रविवार यानी आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं.
नोएडा में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

दिल्ली-एनसीआर में ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है हवा

गौरतलब है कि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 81 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 97, जबकि गुरुग्राम में 89 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement