नई दिल्ली। दिल्ली-NCR सहित पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है। घने कोहरे के चलते कई स्थानों पर विजिबिलिटी जीरो पहुंच गई। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में गुरुवार को घना कोहरा छाया हुआ […]
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR सहित पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है। घने कोहरे के चलते कई स्थानों पर विजिबिलिटी जीरो पहुंच गई। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में गुरुवार को घना कोहरा छाया हुआ है। इस वजह से कई फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं, जबकि कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए आगरा में गुरुवार को स्कूल बंद कर दिए गए। वहीं गाजियाबाद में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कक्षा 1 से लेकर 8वीं क्लास के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चलेंग। कोहरे की वजह से आज अब तक 22 ट्रेनें लेट चल रही हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भी कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण 134 फ्लाइट्स (आने-जाने वाली उड़ानें) लेट हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते ठंड में और बढ़ोतरी होगी। उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सदर्न भाग में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि पूर्वांचल और पश्चिमांचल में बरसात नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में चार दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा।
इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का भी अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार दिल्ली में नए साल की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी और पश्चिमी विक्षोभ का असर भी दिख सकता है। बता दें कि आगामी 30 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।