Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi-NCR Terror Alert: दिल्ली में आतंकी खतरा, 400 संवेदनशील इमारत और बाजार जैश-ए-मोहम्मद की रडार पर

Delhi-NCR Terror Alert: दिल्ली में आतंकी खतरा, 400 संवेदनशील इमारत और बाजार जैश-ए-मोहम्मद की रडार पर

Delhi-NCR Terror Alert, Delhi me Aatanki Khatra: दिल्ली में आतंकी खतरा मंडरा रहा है. कहा जा रहा है कि 400 संवेदनशील इमारत और बाजार जैश-ए-मोहम्मद की रडार पर हैं. दिल्ली के 15 जिलों में से आठ को संवेदनशील माना जाता है. दिल्ली में इन आठ जिलों के भीतर लगभग 200 संवेदनशील भवन हैं. सभी संवेदनशील इमारतों को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है. मध्य दिल्ली जिले में जामा मस्जिद, राउज एवेन्यू कोर्ट, आनंद विहार, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, और दिल्ली पुलिस मुख्यालय कुछ महत्वपूर्ण स्थान हैं जो आतंकवादियों के रडार पर हो सकते हैं.

Advertisement
Delhi-NCR Terror Alert
  • October 22, 2019 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. रिपोर्ट है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद, जेईएम दिवाली से पहले 400 से अधिक संवेदनशील इमारतों और बाजारों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली में 15 जिलों में से आठ- उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, रोहिणी, उत्तर, मध्य, पूर्व, नई दिल्ली और द्वारका संवेदनशील माने जाते हैं. इन संवेदनशील जिलों में 425 इमारत हैं. आठ जिलों में से, नई दिल्ली में लगभग 200 इमारतें हैं, जिन्हें संवेदनशील बताया गया है. सभी संवेदनशील इमारतों को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है. विशेष रूप से, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, प्रधान मंत्री कार्यालय और नई दिल्ली जिले में सेना भवन जैसी इमारतों को हमेशा संवेदनशील श्रेणी की सूची में रखा गया है. हालांकि, अब खान मार्केट और कनॉट प्लेस जैसे बाजारों को भी श्रेणी का हिस्सा बना दिया गया है.

मध्य दिल्ली जिले में जामा मस्जिद, राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली पुलिस मुख्यालय, प्रीत विहार, आनंद विहार, लक्ष्मी नगर कुछ अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जिन्हें आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है. नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल के अनुसार, हमारे पास किसी भी तरह के खतरे का कोई खुफिया इनपुट नहीं है, लेकिन हमने दिवाली से पहले शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. इससे पहले, खुफिया जानकारी में आरोप लगाया गया था कि दिल्ली में पुलिस स्टेशन और पुलिस कॉलोनियां आतंकवादियों के रडार पर हो सकती हैं. इनपुट के बाद, दिल्ली पुलिस ने थानों के मुख्य द्वार बंद रखने का फैसला किया है.

आंतरिक परिधि में प्रतिनियुक्त गार्ड को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. केवल सरकारी वाहनों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति है. दिल्ली में 200 से अधिक पुलिस स्टेशन हैं. नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, मध्य दिल्ली और उत्तरी दिल्ली पुलिस स्टेशनों को सबसे संवेदनशील माना जाता है. इनमें नई दिल्ली जिला, मंदिर मार्ग, चाणक्य पुरी, संसद मार्ग, तुगलक रोड और कनॉट प्लेस स्टेशन शामिल हैं. मध्य दिल्ली जिले में, जामा मस्जिद, चांदनी महल, आईपी एस्टेट, उत्तरी दिल्ली के कोतवाली और सिविल लाइंस थानों को संवेदनशील श्रेणी का हिस्सा कहा जाता है.

Also read, ये भी पढ़ें: Amit Shah On Police Commemoration Day Parade: पुलिस स्मृति दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह बोले- देश मे 90 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को 12 घण्टे करनी पड़ती है ड्यूटी और दो तिहाई को नहीं मिलता सप्ताहिक अवकाश

Indian Army Attacks POK Social Media Reaction: भारतीय सेना ने पीओके में चार आतंकी कैंपों को किया नष्ट, पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर मची खलबली

Indian Army Attacks Terrorist Camps In POK: भारतीय सेना की पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई, आर्मी चीफ बिपिन रावत ने बताया POK में चार आतंकी कैंप किए नष्ट, 6 से 10 पाक सैनिकों की मौत, आर्टिलरी गन का हुआ इस्तेमाल

Supreme Court Orders Delhi Ravidas Temple Rebuilding: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- दिल्ली के तुगलकाबाद में उसी जगह दोबारा बनेगा रविदास मंदिर, मंदिर तोड़ने के खिलाफ दलितों ने किया था उग्र प्रदर्शन

Tags

Advertisement