Rains Today: बारिश से दिल्ली-NCR बेहाल, मौसम विभाग ने किया 17 राज्यों को अलर्ट

नई दिल्ली: उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत के कई राज्य लागातार बारिश होने से बेहाल हैं. वहीं बारिश का थमने का नाम नहीं ले रही है. पहाड़ी राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं उसके आस- पास के क्षेत्र जैसे फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर में कल (शनिवार) से ही रुक-रुककर बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिल रहा है.

बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, लगभग 17 राज्यों में अगले दो से तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, IMD ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में आज, 9 अक्टूबर को मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि देश के पूर्वी हिस्से में चक्रवाती हवाओं काफी दबाव बना हुआ है. महाराष्ट्र में भी भारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

17 राज्यों में अलर्ट जारी

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आज (रविवार), 9 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार है. वहीं, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों एवं तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भी हल्की बारिश की संभावना है. बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.

इन इलाकों में भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, नोएडा, दादरी, फरीदाबाद, मानेसर, ग्रेटर नोएडा, बल्लभगढ़, पानीपत, गोहाना, सोहाना, पलवल, नूंह, होडल और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. वहीं, यूपी के शामली,अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, हाथरस, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, रामपुर, मुजफ्फरनगर, चांदपुर, संभल, चंदौसी, खुर्जा, नरोरा, बदायूं, एटा समेत कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में जमकर बादल बरसेंगे.

 

 

Tags

delhi ncr raindelhi rain forecastIMD Rainfalllatestmausammausam perdictionnorth india rainsNorth India Weatherrain alert todayrain in indiarain todayskymet weathertemperature todayToday Rain AlertToday Weatherweather news updatesweather rain updatesWeather Reportweather today delhiweather today delhi ncrweather updatesतापमानबारिशमौसम
विज्ञापन