दिल्ली-एनसीआर ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में, कोहरा व ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत

दिल्ली-एनसीआर- उत्तराखण्ड के पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश में ठिठुरन भरी सर्दी के रूप में महसूस होने लगा है. बलिया में ठंड लगने से दो लोगों की मौत की खबर है.

Advertisement
दिल्ली-एनसीआर ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में, कोहरा व ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत

Aanchal Pandey

  • December 20, 2017 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में मौसम लगातार ठंडा होता जा रहा है. पिछले दो दिनों से पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर को ठिठुरन भरी सर्दी ने अपनी चपेट में ले लिया. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और कश्मीर में खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है. दिल्ली में बुधवार को सुबह सात बजे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री था. दिल्ली में ठंड, कुहासे व धुंध के कारण दृश्यता काफी प्रभावित हुई है और इस कारण वहां से पूर्वी भारत आने वाले ट्रेन विलंब से आ रही है या रद्द भी हो जा रही हैं.

मंगलवार की सुबह से ही जबर्दस्त ठंड और कोहरे की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. दिन में हल्की धूप भी निकली लेकिन वह बेअसर रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. अगले 2-3 दिनों तक रात और देर सुबह तक मध्यम से घने कोहरा छाया रहेगा.

बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे के आसपास दिल्ली का तापमान 11 डिग्री है और उसके अधिकतम 22 डिग्री रहने की आज संभावना है. वहां आज दिन के ज्यादातर हिस्से में धुंध छाये रहने की संभावना है. वहीं, कल दिल्ली में अच्छी धूप निकलने की संभावना है. बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाके फिलहाल कोहरा तो नहीं लेकिन सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. दिल्ली से सटे पंजाब और हरियाणा में बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट जारी है. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया था.

बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत सर्दी से ठिठुरा

Tags

Advertisement