Delhi Covid Update नई दिल्ली. Delhi Covid Update देशभर में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. बीते 1 दिन में देशभर में कोरोना के 1 लाख 49 हजार 394 मामलें सामने आए, वहीँ 1072 लोगों की पिछले 1 दिन में कोरोना के कारण जान गई है. इस बीच राजधानी दिल्ली में […]
नई दिल्ली. Delhi Covid Update देशभर में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. बीते 1 दिन में देशभर में कोरोना के 1 लाख 49 हजार 394 मामलें सामने आए, वहीँ 1072 लोगों की पिछले 1 दिन में कोरोना के कारण जान गई है. इस बीच राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटो में कोरोना के 2,272 मामलें सामने आए हैं, जबकि 20 लोगों की इस दौरान मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद राजधानी में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 11,716 हो गई है, जबकि पिछले एक दिन में 4,166 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं.
COVID19 | Delhi reports 2,272 new cases, 20 fatalities and 4,166 recoveries in the last 24 hours; Active cases stand at 11,716 pic.twitter.com/UtcgPJNaRT
— ANI (@ANI) February 4, 2022
राजधानी दिल्ली में लगातार कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 7 फ़रवरी से स्कूल और कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही नाईट कर्फ्यू में भी 1 घंटे की छूठ दी है. अब दिल्ली में नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा।