नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में एकबार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है. दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, अगर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 517 मामले दर्ज किए गए, वहीं नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़ 4.21% हो गई है.
दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में अब छोटे बच्चे भी कोरोना की चपेट में आने लगे है. यहां पिछले 24 घंटे में 19 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है,जिनकी उम्र 18 साल से कम की है. गौतमबुद्धनगर में पिछले 24 घंटे में 65 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं 13 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. पूरे ज़िले में फ़िलहाल कोरोना के 332 मामले हैं जिनका आइसोलेशन में इलाज जारी है. वहीं दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1779 हो गई है.
बात करें दिल्ली से सटे गाजियाबाद की तो यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. गाज़ियाबाद में अब तक 26 स्कूली छात्र कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, इसमें 4 टीचर भी है, गाजियाबाद में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़ कर 129 हो गए हैं.
20 को DDMA की बैठक
राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अगले सप्ताह 20 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक करेगा. इस बैठक में सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है और मास्क पर जुर्माना फिर से बढ़ाया जा सकता है.
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…