नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. दिल्ली एनसीआर में दिवाली से एक दिन पहले शनिवार को इस सीजन का सबसे प्रदूषित दिन रहा. रविवार को दिवाली के दिन प्रदूषण का स्तर और ज्यादा खराब रहेगा. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक दिल्ली में हवा की गति में कमी आई है, जिस कारण शहर की हवा की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है. शनिवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स, AQI 305 रहा.
सफर के मुताबिक रविवार को दिवाली के दिन दिल्ली में प्रदूषण का स्तर औऱ भी खतरनाक रहेगा. रविवार को AQI 324 तक पहुंचने का अनुमान है. आपको बता दें कि AQI यदि 0-50 के बीच रहता है तो इसे अच्छा माना जाता है. वहीं 51 से 100 के बीच रहता है तो इसे औसत माना जाता है. 101-200 के ऊपर AQI को थोड़ा खराब माना जाता है. यदि 201-300 के बीच AQI है तो इसे चिंताजनक माना जाता है.
वहीं यदि एयर क्वालिटी इंडेक्स 301 से 400 के बीच चला जाए तो इसे खतरनाक माना जाएगा. 400 से ऊपर जाने पर वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खतरनाक हो जाती है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच राजनेता भी एक-दूसरे पर छींटाकशी करते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेता विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रदूषण से बचने के लिए उचित उपाय नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पिछले पांच सालों में बेहद खराब स्थिति में पहुंच जाएगा.
दूसरी तरफ दिल्ली में शोर मचाने वाले और वायु प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर बैन है. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक दिल्ली में ग्रीन दिवाली मनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि प्रदूषण न हो. दिल्ली सरकार दिल्ली की दिवाली फेस्टिवल भी आयोजित कर रही है जिसमें लेजर शो के जरिए दिवाली मनाई जा रही है. हालांकि इसके बावजूद दिवाली पर प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंचने वाला है, जो कि काफी चिंताजनक है.
Also Read ये भी पढ़ें-
क्या है ग्रीन पटाखा जो इको फ्रेंडली होता है और दिवाली पर कम वायु प्रदूषण फैलाता है
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…