नई दिल्ली। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने राजधानी दिल्ली में आज एक एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। नवनीत ने ये एफआईआर दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था. राणा दंपति ने ऐलान किया था कि वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पढ़ेंगे. इसके बाद 5 मई को 13 दिन जेल में गुजारने के बाद उन्हें रिहाई मिली थी।
जेल से छूटने के लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा था कि वे महाराष्ट्र में किसी भी सीट से मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं, महाराष्ट्र की जनता उनको सबक सिखा देगी। उन्होंने कहा था कि जनता उद्धव ठाकरे को बताएगी कि भगवान राम और हनुमान का नाम लेने वालों को परेशानी देने का क्या परिणाम होता है।
गौरतलब है कि अस्पताल से बाहर आने के बाद नवनीत राणा ने मीडिया से बात की थी. इस बातचीत में उन्होंने उद्धव सरकार पर जमकर प्रहार किया था। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा क्या किया जिसके लिए मुझे सज़ा दी गई? यदि हनुमान चालीसा और राम नाम लेना अपराध है। तो मैं 14 साल तक जेल में रह सकती हूं। नवनीत राणा ने आगे कहा कि मैं 14 दिन में ही हार नहीं मानने वाली। मैं पीछे नहीं हटूंगी। लोगों ने बहुत क्रूर कार्रवाइयां देखी हैं। महिला और सांसद होने के चलते मुझे जेल में प्रताड़ित किया गया। उद्धव ठाकरे सरकार ने अपनी ताक़त का दुरुपयोग किया है।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…